17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवाओं में उत्साह उमड़ रही भीड़ खुशी. निबंधन सह परामर्श केंद्र पर पहुंचे छात्र

निबंधन सह परामर्श केंद्र पर सोमवार को सैकड़ों छात्रों ने योजनाओं की जानकारी ली. योजनाओं को लेकर जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. वहीं निबंधन तो किया ही गया, साथ ही इस योजनाओं से संबंधित परामर्श भी दिया गया. मधेपुरा : चकाचक टाइल्स हॉल में सजे आधुनिक कुरसियां व किसी कॉरपोरेट दफ्तर का […]

निबंधन सह परामर्श केंद्र पर सोमवार को सैकड़ों छात्रों ने योजनाओं की जानकारी ली. योजनाओं को लेकर जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. वहीं निबंधन तो किया ही गया, साथ ही इस योजनाओं से संबंधित परामर्श भी दिया गया.

मधेपुरा : चकाचक टाइल्स हॉल में सजे आधुनिक कुरसियां व किसी कॉरपोरेट दफ्तर का वेटिंग लाउंज जैसी व्यवस्था के साथ जिले का निबंधन सह परामर्श केंद्र तैयार है. सोमवार को सैकड़ों छात्रों ने आकर यहां जानकारी ली है. सभी सरकार के सात निश्चयों के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल की तीन योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते दिखे. तीस सिंगल विंडोकाउंटर पर लोगों को अनवरत जानकारी दी जा रही है. उन्हें बताया जा रहा है किस तरह से योजना का लाभ मिल सकता है.
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में बिहार विकास मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में एक निश्चय आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत तीन योजनाओं का संचालन हो रहा है. इसके लिए एक केंद्र बनकर तैयार है. सदर प्रखंड के समीप जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में आपका न केवल निबंधन हो रहा है. बल्कि परामर्श भी दिया जा रहा है. इस केंद्र पर कुल 29 काउंटर बनाये गये हैं.केंद्र पर 34 सिंगल विडो ऑपरेटर, चार मल्टी परपस ओपरेटर, तीन सहायक प्रबंधक तथा एक प्रबंधक कार्यरत है. जिसके द्वारा छात्रों को सहायता मिलेगी.
इन योजना का मिलेगा लाभ . मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए बिहार का स्थायी निवासी होने के साथ आवेदक को 12 वीं पास होना है. उसकी आयु 20 से 25 साल के बीच हो. वह अन्य भत्ता, छात्रवृति का लाभ नहीं ले रहा हो. शिक्षा और स्वरोजगार भी नहीं कर रहा है तो एक हजार रूपये महीना भत्ता दो साल तक मिलेगा. आवेदक को श्रम संसाधन विभाग द्वारा प्रशिक्षण लेना जरूरी होगा. नहीं तो अंतिम पांच महीने का भत्ता नहीं मिलेगा.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना. बिहार के आवेदक को 12 वीं पास होना जरूरी है. उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान में नामांकित होना या नामांकन के लिए चयनित होना जरूरी होगा. आवेदक के साथ अभिभावक का आधार के साथ पैन कार्ड भी होना जरूरी है. इसके बाद ही चार लाख तक रूपये के शिक्षा ऋण का मार्ग प्रशस्त होगा. बीए, एएससी, इंजीनियरिंग, एमबीबीएस, प्रबंधन और विधि के लिए भी शिक्षा ऋण मिलेगा.
ब्याज दर बैंक बेस रेट से दो प्रतिशत से अधिक नहीं होगी. केंद्र सरकार की ब्याज सब्सिडी योजना से अच्छादित शिक्षा कार्य कर्ज में सूद की बजाए मूलधन की प्रतिपूर्ति करनी होगी.
केंद्र पर उपस्थित अधिकारी व युवा.
कुशल युवा योजना
बिहार के वैसे आवेदक जो दसवीं पास हों ओर उनकी उम्र 15 से 20 साल हो इसके साथ ही वैसे छात्र जो 12वीं पास हों और उनकी उम्र 20 – 25 साल हो और उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी हो.
वे सभी युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक अपने गृह – जिला के जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) में ही आवेदन करें. आवेदन करते समय किसी भी दस्तावेज की बेवसाइट पर मांग की जानेवाली सभी सूचनाओं का आवश्यकतानुसार भरें. आवेदक के पास आधार कार्ड के साथ निबंधन संख्या होना जरूरी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें