सीएम का पुतला फूंका, किया प्रदर्शन

विरोध . आदिवासी व किसान आंदोलन को भाकपा कार्यकर्ताओं ने दिया समर्थन मधेपुरा समाहरणालय के निकट भाकपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री डाॅ रमण सिंह व रघुवर दास का पुतला दहन किया. मधेपुरा : छत्तीसगढ़ के बस्तर में हो रहे आदिवासी आंदोलन व झारखंड में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान आंदोलन के प्रति भाकपा ने एकजुटता प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 6:28 AM

विरोध . आदिवासी व किसान आंदोलन को भाकपा कार्यकर्ताओं ने दिया समर्थन

मधेपुरा समाहरणालय के निकट भाकपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री डाॅ रमण सिंह व रघुवर दास का पुतला दहन किया.
मधेपुरा : छत्तीसगढ़ के बस्तर में हो रहे आदिवासी आंदोलन व झारखंड में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ किसान आंदोलन के प्रति भाकपा ने एकजुटता प्रदर्शन करते हुए बुधवार को दोनों राज्य सरकार के दमनात्मक कार्रवाई पर विरोध प्रकट करते हुए पार्टी के राष्ट्रवापी आह्वान पर मधेपुरा समाहरणालय के निकट भाकपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री डा रमण सिंह एवं रघुवर दास का पुतला दहन किया.
आदोलन का नेतृत्व कर रहे भाकपा कार्यकारिणी के सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि बस्तर में अपने अधिकार एवं सम्मान के लिए आंदोलन कर रहे आदिवासी समुदायक को छत्तिसगढ पुलिस, नक्सली, घोषित कर तरह – तरह के दमन एवं अत्याचार कर रही है. झूठे मुकदमा में फंसा कर जेल में डाल रही है. वहीं दूसरी ओर नक्सली इन आंदोलनकारियों को पुलिस का दलाल बताकर जुल्म ढा रही है.
झारखंड के बड़कागांव में भूमि अधिग्रिहण का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस पर पुलिस ने गोली चलायी, जिसमें छह किसान मारे गये.
भाकपा ने उक्त कार्रवाई की घोर निंदा करते हुए कहा कि दोनों सरकार अपने दमनात्मक कार्रवाई करें, अन्यथा इसके गंभीर परिणाम होंगे.
भाकपा जिला मंत्री विद्याधर मुखिया, वरीय नेता रमण कुमार,
वीरेंद्र नारायण सिंह, दिलीप पटेल ने कहा कि भाजपा शासित छतिसगढ एवं झारखंड सरकार गरीब विरोधी एवं दलित विरोधी सरकार है. यह मनुवादी संस्कृति के अनुसार व्यवहार कर रही है. इस अवसर पर युवा नेता शंभु क्रांति, छात्र नेता वसीम उद्दीन, संतोष कुमार, सौरभ कुमार, मनोज कुमार भगत आदि ने कहा कि भाजपा शाषित राज्य सरकार अगर तालीबानी कार्रवाई से बाज नहीं आयी तो व्यापक जनआंदोलन होंगे.

Next Article

Exit mobile version