संगठन की मजबूती में जुटें कार्यकर्ता : मंत्री

विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपते मंत्री. मधेपुरा : राजद को जिले के गांव गांव तक पहुंचाने तथा उसे मजबूती देने की कवायद तेज कर दी गयी है. बुधवार को जिला अतिथि गृह में पांच प्रकोष्ठों के अध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टी सर्वोपरि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 6:28 AM

विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपते मंत्री.

मधेपुरा : राजद को जिले के गांव गांव तक पहुंचाने तथा उसे मजबूती देने की कवायद तेज कर दी गयी है. बुधवार को जिला अतिथि गृह में पांच प्रकोष्ठों के अध्यक्ष को मनोनयन पत्र सौंपते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टी सर्वोपरि है. सभी को मिलजुलकर न केवल संगठन का विस्तार करना है बल्कि एक एक व्यक्ति से मिलकर राजद की नीतियों तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देनी है. इस बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए देव किशोर यादव ने बताया कि प्रदेश राजद किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष विधायक विरेंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला किसान प्रकोष्ठ का अध्यक्ष किसान नेता अमेश कुमार को बनाया गया है.
वहीं प्रदेश राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद ने वरीय अधिवक्ता सदानंद यादव को जिला अधिवक्ता प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनित किया है. वहीं प्रदेश राजद नगर निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव द्वारा वार्ड पार्षद विनिता भारती को जिला नगर निकाय प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनित किया गया है.
जबकि प्रदेश राजद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा सुधांशु शेखर भाष्कर ने वरीय नेता योगेंद्र राम को जिला राजद अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ का अध्यक्ष मनोनीत किया है. सभी प्रकोष्ठ के नवनियुक्त अध्यक्षों ने कहा कि राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मजबूती प्रदान करने राजद को घर घर तथा जन जन तक पहुंचाने में स्थानीय विधायक सह आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर के कंधे कधा मिलाकर कार्य करेंगे. इस मौके पर राजद के वरीय नेता कृष्ण कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version