आपदा मंत्री ने सुनी किसानों की समस्याए.
Advertisement
किसानों को दें उचित मुआवजा : मंत्री
आपदा मंत्री ने सुनी किसानों की समस्याए. किसानों ने आपदा मंत्री से लगायी गुहार घैलाढ, मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा-परमानपुर पंचायत के विसनपुर टोला में भारी बारिश होने के कारण किसानों के धान का फसल क्षति एवं कई घर गिरने को लेकर सुधी लेने मंगलवार को बिहार सरकार के आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव […]
किसानों ने आपदा मंत्री से लगायी गुहार
घैलाढ, मधेपुरा : प्रखंड क्षेत्र के भतरंधा-परमानपुर पंचायत के विसनपुर टोला में भारी बारिश होने के कारण किसानों के धान का फसल क्षति एवं कई घर गिरने को लेकर सुधी लेने मंगलवार को बिहार सरकार के आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव एवं जिला कृषि पदाधिकारी यदुनंदन यादव व प्रखंड कृषि पदाधिकारी जयजंत रजक और जिला आपदा पदाधिकारी मुकेश कुमार एवं अंचलाधिकारी घैलाढ़ सतीश कुमार ने विसनपुर पहुंच कर किसानों से रूबरू हुए.
वही किसानों ने आपदा मंत्री से गुहार लगायी और कहा हम किसानों को भारी क्षति पहुंची है जिस का मुआबजा हम कृषकों को मिलनी चाहिए. वही आपदा मंत्री प्रो चंन्द्रशेखर यादव ने जिला आपदा पदाधिकारी मुकेश कुमार व अंचलाधिकारी सतीश कुमार को निर्देश दिया गया कि फसल क्षति और बारिश में कई घर गिरने की भी सूचना आई है जिस का सही जांच कर क्षति घर वालों को उचित राशि मुहैया करावे. वही मौके पर राजद कार्यकर्त्ता प्रो अमरेंद्र यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार यादव आदि कई कार्यकर्ता एवं कृषक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement