दशहरा की रात चोरों ने लगभग 15 हजार रुपये की ली चोरी
सिंहेश्वर/जीतापुर : भर्राही थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत अंतर्गत बिरैली बाजार के कुंदन कुमार की दुकान में दशहरा की रात चोरों ने लगभग 15 हजार रुपये की चोरी कर ली. पीड़ित दुकान मालिक के भाई अमित कुमार ने बताया कि घटना की रात घर के सभी लोग मेला देखने गये थे. वापस लौटने पर देखा […]
सिंहेश्वर/जीतापुर : भर्राही थाना क्षेत्र के महेशुआ पंचायत अंतर्गत बिरैली बाजार के कुंदन कुमार की दुकान में दशहरा की रात चोरों ने लगभग 15 हजार रुपये की चोरी कर ली. पीड़ित दुकान मालिक के भाई अमित कुमार ने बताया कि घटना की रात घर के सभी लोग मेला देखने गये थे. वापस लौटने पर देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है और रखे हुए सारे रुपये गायब है. रुपये महाजन को देने के लिये रखे थे जो कि चोरी कर ली गयी. जिसकी सूचना थाने को दी गई है. लेकिन अब तक थाने से कोई नहीं आये है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार कि सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
ज्ञात हो पूर्व में कई बार बिरैली बाजार में चोरी की घटना हुई. जिस वजह से तीन चौकीदारों को बाजार में नियुक्त किया गया है. बावजूद इसके चोरी की घटना दुबारा हुई है. वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गा पूजा के कलश स्थापन के दिन भी चोरों ने एक किराना दुकान में पीछे की ओर से घुस कर हजारों रुपये के सामानों की चोरी की थी. हालांकि इस चोरी की सूचना थाने को नहीं दी गयी. दबे जबान में ग्रामीणों ने बताया कि यहां लगभग कुछ दिनों के अंतराल में चोरी होती रहती है लेकिन पुलिस प्रशासन कुछ कर नहीं पाती है. इसलिए इस चोरी की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी.
पुलिस फांड़ी से कुछ ही दूरी पर हजारों की चोरी
मुरलीगंज प्रखंड के भतखौरा बाजार में पुलिस फांड़ी से कुछ ही दूर पर सुमन टेलिकॉम में रविवार की रात्रि में चोरों हजारों रूपये मूल्य के लेपटॉप, डेस्कटाप, 12 मोबाइल सहित कई कीमती सामानों की चोरी चोरों ने चदरा काट कर कर ली. इस बाबत दुकानदार नीरज कुमार ने कहा रविवार को हमलोग रात्रि में बाजार में हो रहे जागरण को देख रहे थे. इसी बीच इस घटना को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा किसी तरह लोगों से समूह से पैसा लेकर सामान खरीद किया था वह भी चोरी हो गया. अब हम कहां से कर्ज चुकायेंगे. लगभग साठ हजार रुपये की चोरी हुई है.