चौसा,(मधेपुरा) : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 248.22 लाख के लागत से टी-1 काली स्थान चौसा से लक्ष्मीनियां टोला होते हुए टपुआ तक जाने वाली सड़क की लंबाई 3.76 किमी जिनका शिलान्यास पूर्व भूमि सुधार मंत्री सह वर्तमान विधायक नरेंद्र नारायण यादव के द्वारा आठ मई 2013 को किया गया था. काम को एक […]
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
चौसा,(मधेपुरा) : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 248.22 लाख के लागत से टी-1 काली स्थान चौसा से लक्ष्मीनियां टोला होते हुए टपुआ तक जाने वाली सड़क की लंबाई 3.76 किमी जिनका शिलान्यास पूर्व भूमि सुधार मंत्री सह वर्तमान विधायक नरेंद्र नारायण यादव के द्वारा आठ मई 2013 को किया गया था. काम को एक वर्ष तक करना था,
लेकिन ठेकेदार की मनमानी से तीन वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी अब तक अधूरा पड़ा है. वहीं सड़क का न तो पक्कीकरण किया गया, न ही पीसीसी ढलाई. गौरतलब है कि सड़क निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन सड़क में कालाबाजारी किया गया. ढलाई में एस्टीमेट के अनुसार नहीं काम नहीं किया गया. जो कि साल भर भी नहीं चल सकी. पीसीसी ढलाई टूटने लगी. ढलाई के समय ग्रामीण ने अनियमितता को लेकर ढलाई बंद कर बीडीओ को शिकायत भी की लेकिन कोई सुधार नहीं किया गया.
सड़क किनारे घर रहने से भयभीत रहते हैं ग्रामीण : इस बाबत टपुआ लक्ष्मीनियां नरधु टोला के ग्रामीण पंकज राज, पलटन पासवान, बिक्रम चौधरी, प्रवीन कुमार प्ररभाकर, बाल्मीकि कुमार,वार्ड सदस्य विजय कुमार मंडल, मनोहर मोदी, विजय चौधरी, संजय मंडल, आशीष कुमार जयसवाल, दानी शर्मा, गुलशन कुमार, शंकर पासवान, अरुण रजक, अंकज रजक, धर्मेंद्र कुमार मंडल, सहित कई लोगों ने बताया कि हमलोगों का घर सड़क के किनारे रहने से भय बना रहता है.
सड़क पर भारी वाहन चलने से बड़ी – बड़ी मेटल उखड़ कर दरवाजे पर बैठे लोगों को लग जाते है.इससे अच्छा था पहले का ईंट सोलिंग ही था. अब उससे भी बेकार हो गया है. ग्रामीणों ने कहा ठेकेदार के मनमानी से सड़क अधूरा पड़ा है. लक्ष्मीनियां से मरीज को ले जा यहे भागलपुर बीआर 43 पी 2397 नरधू टोला चौकीदार शंकर पासवान के घर के पास सड़क पर दिये मेटल से बेलोरो का टायर फिसल कर गड्डे में जा गिरा. जिससे सात लोग सवार टूनटून मंडल, बोधी मंडल, बालेश्वर मंडल, अंकज रजक, नरेश मंडल, बागेश्वर मंडल जख्मी रूप से घायल हो गये थे. जिसमें एक बच्चा जिनकी मौत हो गई थी. वही एक मोटरसाइकिल से कुंदन कुमार, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, शरद कुमार सहित कई लोगों के मोटरसाइकिल के चक्के फिसलने से घायल हो चूके है.
सड़क निर्माण में कहां फंसा पेच: सड़क बनने में चौसा पूर्वी वार्ड नंबर चार में कमल किशोर यादव, मनिकांत कुमार, राजकिशोर पासवान, राधेश्याम पासवान, गोपाल यादव, संजय पासवान, साकेत कुमार, रंजो देवी सहित दो दर्जन लोगों ने जिला पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, भूमि सुधार उपसमाहर्ता उदाकिशुनग़ज में आवेदन दिया. दिये गये आवेदन में चौसा पूर्वी वार्ड नंबर चार के सभी का घर काली स्थान से टपुआ जाने वाली सड़क में है.
ठिकेदार द्वारा पहले से इट सोलिंग पर ढलाई कर रहे थे. वार्ड नंबर चार में नक्शा के अनुसार सड़क नहीं बना कर निजी जमीन पर बना रहे थे. जो नक्शा के अनुरूप नहीं था. ग्रामीण का कहना है कि नक्शा के अनुसार जहां सड़क है वहां से बनाया जाय. हालांकि नक्शा के आधार पर सड़क बनाया जायेगा तो कई मकान व फूस का घर टूट सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.