मेडिकल टीम ने गांवों में किया मरीजों का उपचार

मुरलीगंज : जिले के मुरलीगंज प्रखंड के कई गांवों में पिछले दिनों डायरिया से ग्रसित लोंगो की संख्या काफी बढ़ती जा रही थी. समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य विभाग मधेपुरा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने सोमवार को मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:00 AM

मुरलीगंज : जिले के मुरलीगंज प्रखंड के कई गांवों में पिछले दिनों डायरिया से ग्रसित लोंगो की संख्या काफी बढ़ती जा रही थी. समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर स्वास्थ्य विभाग मधेपुरा के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार गुप्ता ने सोमवार को मुरलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुरलीगंज चिकित्सा प्रभारी डा संजीव कुमार से स्थिति के बारे में जायजा लिया. चिकित्सा प्रभारी संजीव कुमार ने प्रखंड में डायरिया के विषय बताया कि गंभीर रूप से पीड़ित डायरिया का कोई भी रोगी नहीं आया है. लेकिन छोटे मोटे दस्त , लूज मोशन के रोगी आये थे. उन्हें उपचार उपरांत घर भेज दिया गया.

डाॅ शैलेंद्र कुमार ने नवटोल पंचायत के वार्ड 13 संतनगर व रामटोला में पहुंच कर 53 रोगी का उपचार किया. जिसमें एक भी मरीज डायरिया से पीड़ित नहीं था. लगभग मरीजों में सर्दी जुकाम, वायरल फ्लू और मौसमी बुखार के रोगी पाये गये. ग्रामीणों ईलाकों में सफाई के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता हैं. लोग खुले में शौच न करें, गड्ढे खोदकर शौच कर उसे ढ़क दे. उन्होंने खासकर बताया कि अभी मछली को सुखा कर न खाये और चापाकल के पानी की निकासी को चापाकल से पचास फीट की दूरी पर गड्ढा खोदकर जल निकासी का प्रबंध करें.

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि कालाजार के लिए मुख्य रूप कालाजार से निपटने के लिये अब नये तकनीक को अपनाकर सिंथेटिक पाराथैराइट का छिड़काव सभी जगहों पर होना है. जहां कालाजार के एक भी रोगी पायी गयी हो. उन्होंने बताया कि ये नयी तकनीक की मशीन विदेश से मंगाई गई है. जो काफी प्रभावशाली साबित हो रही है. पहले डीडीटी पॉउडर का छिड़काव होता था वो अब ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा. इसलिये नयी तकनीक का उपयोग हो रहा है. इसी अभियान की शुरुआत शर्मा टोला वार्ड नबंर 10 नगर पंचायत से 16 /8/2016 को किया गया था. यह कार्यक्रम 20/10/2016 तक प्रखंड के विभिन्न गांव और पंचायतों में चलेगा.

Next Article

Exit mobile version