किसानों के मुआवजे को ले रालोसपा का धरना

मधेपुरा : रालोसपा अरुण गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद डाॅ अरुण कुमार के आह्वान पर जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डा राजीव जोशी ने कहा कि बाढ सुखाड़ से पीड़ित किसान मजदूरों को मुआवजा दिलाने, बिहार के शराब बंदी कानून में संशोधन करने समेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 12:00 AM

मधेपुरा : रालोसपा अरुण गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद डाॅ अरुण कुमार के आह्वान पर जिला मुख्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डा राजीव जोशी ने कहा कि बाढ सुखाड़ से पीड़ित किसान मजदूरों को मुआवजा दिलाने, बिहार के शराब बंदी कानून में संशोधन करने समेत अन्य समस्याओं को लेकर धरना का आयोजन किया गया है. विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाली राज्य सरकार त्योहार के अवसर पर कर्मचारियों को मानदेय तक का भुगतान नहीं कर पा रही है.

स्थानीय मुद्दों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में डूडा द्वारा पिछले वर्ष बना नाला महज छलावा निकला. बगैर मास्टर प्लान के करोड़ों रुपये खर्च किया गया. लेकिन हर मुहल्ला नरक में ही तब्दील रहा. रालोसपा प्रदेश महा सचिव प्रियंका मेहता ने कहा कि जिला परिषद एवं मनरेगा योजना की भी जांच की भी जरूरत है.

धरना में रालोसपा नेता रविलाल दास, लखन यादव, पवन कुमार, गजेंद्र यादव, श्याम सुंदर मंडल आदि ने सीएम कन्या विवाह योजना की राशि अन्य पेंशन योजना का वितरण घैलाढ प्रखंड में नहीं होने की शिकायत की. इस दौरान मुख्य रूप से शंकर कुमार यादव, वरूण यादव, पप्पू कुमार, सुजित कुमार, ज्योतिश कुमार वर्मा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version