मधेपुरा : विगत तीन दिनों से वेतन भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर विवि परिसर में धरना पर बैठे शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने शनिवार को प्रदर्शन करते हुए जम कर नारेबाजी की. मौके पर वार्ता करने पहुंचे कुलसचिव डॉ कुमारेश प्रसाद सिंह का घेराव कर शिक्षकों ने हंगामा किया.
वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर गुरूवार से विवि परिसर में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी धरना दे रहे है. प्रदर्शन करते हुए आक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि विश्वविद्यालय की अदुरदर्शिता के कारण शिक्षकों का वेतन व बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी दस सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार से धरना पर बैठे हैं. लेकिन विश्व विद्यालय प्रशासन इस और कोई पहल नहीं की है.
मौके पर बीएनमंडल विवि शिक्षक संघ के महासचिव अशोक कुमार ने कहा कि माह अक्तूबर, नवंबर एवं दिसंबर 2013 का राज्योदश के आलोक में न्यायसंगत तरीके से उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश के तहत विलंब पूर्ण वेतन का भुगतान किया जाये.
उन्होंने कहा कि कुलपति उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार वेतन देंगे या नहीं यह भी संशय का विषय है. मांगों में विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं का ससमय नामांकन परीक्षा एवं परीक्षाफल घोषित किया जाना भी शामिल है. धरना में सेवानिवृत शिक्षक संघ भी शामिल थे. धरना के दौरान उपाध्यक्ष डॉ उदय कृष्ण, कोषाध्यक्ष डॉ पीएन पीयूष, सीपी मेहता, अभिषद सदस्य डॉ परमांनद यादव, सिनेट सदस्य डॉ जयप्रकाश यादव, प्रो बिनोद कुमार सिंह, प्रो बिंदेश्वरी प्रसाद यादव, डॉ इंद्र नारायण यादव, डॉ जयकृष्ण यादव, डॉ अरूण कुमार मिश्र, डॉ अरूण कुमार झा, डॉ मनोज कुमार झा, डॉ अमरेंद्र नारायण सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ त्रिवेणी प्रसाद यादव, डॉ एमएस पाठक, डॉ जयनंदन यादव, डॉ सुधीर सिंह, डॉ नरेश प्रसाद सिंह, डॉ नवल किशोर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.