15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र संगठनों ने कुलपति से की विवि खोलवाने की मांग

मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थिति कुलपति आवास पर शुक्रवार को संयुक्त छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने कुलपति से भेंट कर मांग पत्र सौंपा. मौके पर छात्र नेता मनीष कुमार, हर्षवर्द्धन सिंह राठौर, प्रभात कुमार मिस्टर, सारंग तनय, निशांत यादव एवं हिमांशु राज ने कुलपति से कहा कि 12 अगस्त को छात्र संगठन के […]

मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि परिसर स्थिति कुलपति आवास पर शुक्रवार को संयुक्त छात्र संगठन के छात्र नेताओं ने कुलपति से भेंट कर मांग पत्र सौंपा. मौके पर छात्र नेता मनीष कुमार, हर्षवर्द्धन सिंह राठौर, प्रभात कुमार मिस्टर, सारंग तनय, निशांत यादव एवं हिमांशु राज ने कुलपति से कहा कि 12 अगस्त को छात्र संगठन के साथ हुए समझौता के तहत सभी मांगों को 15 दिनों के अंदर पूरा करने का आश्वासन विवि प्रशासन द्वारा दिया गया था. लेकिन इतने दिन गुजर जाने के बाद भी छात्र हित के सभी मुद्दे यथावत स्थिति में है. इसके अलावे विगत 48 दिनों से जारी हड़ताल को समाप्त कराने में विवि सफल नहीं हो सकी है. लगातार विवि बंदी से छात्रों का भविष्य आग में जल रहा है. उन्होंने यथाशिघ्र पूर्व की मांगों को पूरा करते हुए विवि खोलवाने की मांग कुलपति से की. वहीं परीक्षा नियंत्रक पर कार्रवाई की बात दोहराते हुए छात्र नेताओं ने अस्थायी कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही. छात्र नेताओं ने स्पष्ट किया कि उनकी मांगें अगर पूरी नहीं होती है तो समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाते हुए विवि प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल पोल खेल आंदोलन करने को बाध्य होगी. इसकी संपूर्ण जिम्मेवारी विवि प्रशासन की होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें