पुलिस लाइन में में मनाया गया शहीद संस्मरण दिवस

सिंहेश्वर. प्रखंड क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे शहीद संस्मरण दिवस मनाया गया है. पुलिस कप्तान विकास कुमार देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने सिंहेश्वर स्थित पुलिस लाइन पहुंचे. शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी धारण किया गया और गत वर्ष पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 12:00 AM

सिंहेश्वर. प्रखंड क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे शहीद संस्मरण दिवस मनाया गया है. पुलिस कप्तान विकास कुमार देश के लिए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने सिंहेश्वर स्थित पुलिस लाइन पहुंचे. शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी धारण किया गया और गत वर्ष पूरे देश में कर्तव्य के दौरान शहीद हुए जवानों की जानकारी भी उपलब्ध करायी गयी.

पुलिस कप्तान ने कहा कि पूरे देश में अपने कर्तव्य के दौरान 473 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शहीद हो गये. जिसमें बिहार के छह एसआई भवेश कुमार एवं अजित कुमार, एएसआई बिजय कुमार एवं राजकिशोर सिंह, सेप श्यामानंद ठाकुर एवं राम नरेश सिंह शामिल है.मौके पर एएसपी राजेश कुमार, सदर इंस्पेक्टर आरसी उपाध्याय, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, ज्योतिष कुमार सिंह, संजीव कुमार, एसके भट्ट, पुलिस मेंस अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, रविकांत कुमार, संतोष कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, सिंहेश्वर थाना से अनिल कुमार, शंभु कुमार व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version