7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधेपुरा : थाना अंतर्गत पीपरा करौती पंचायत के पीपरा स्थित पुल के समीप देशी शराब लेकर आ रहे एक व्यक्ति को पांच लीटर शराब के साथ उदाकिशुनगंज पुलिस ने शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक पंचायत के करौती वार्ड नंबर 12 महादलित टोला निवासी सोनू उर्फ सोमन ऋषिदेव बताया गया है. […]

मधेपुरा : थाना अंतर्गत पीपरा करौती पंचायत के पीपरा स्थित पुल के समीप देशी शराब लेकर आ रहे एक व्यक्ति को पांच लीटर शराब के साथ उदाकिशुनगंज पुलिस ने शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक पंचायत के करौती वार्ड नंबर 12 महादलित टोला निवासी सोनू उर्फ सोमन ऋषिदेव बताया गया है.

गिरफ्तार युवक पर कांड संख्या 146/ 16 दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि पुअनि श्यामकिशोर प्रसाद, पूसअनि रामनिवास सिंह, चंद्रमोहन कुमार, प्रकाश पंडित, मुनेश्वर प्रसाद, चौकीदार रामदेव पासवान, अरूण पासवान संध्या गस्ती एवं मधनिवेश अभियान के क्रम में बोलेरो गाड़ी से रामपुर खोड़ा के नजदीक पहूंचा तो गुप्त सूचना मिली की करौती वार्ड नंबर 12 महादलित टोला निवासी सोमन ऋषिदेव द्वारा चोरी छिपे शराब का कारोबार करता है. तथा इस समय बसनही थाना क्षेत्र से शराब लेकर आ रहा है.

सूचना के आलोक में पुलिस जब पीपरा करौती पंचायत के पीपरा पुल के समीप पहूंचा तो सोमन ऋषिदेव सायकल पर टंगे झोले में शराब लेकर आ रहा था. जब पुलिस को देखा तो उक्त युवक पीछे घूम कर भागना चाहा. लेकिन तब तक पुलिस द्वारा युवक को खदेड़कर पकड़ लिया गया. युवक के झोले की तलाशी ली गयी तो झोले में पांच लीटर महुआ देशी शराब पाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें