बिहारीगंज का माहौल खराब करने के प्रयास में भाजपा
मधेपुरा : कोसी में अपनी दाल गलते नहीं देख अब प्रतिक्रियावादी ताकतें ओछे रास्ते पर चलकर माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है. इसी के तहत शनिवार को भाजपा नेता सह प्रतिपक्ष नेता प्रेम कुमार शनिवार को बिहारीगंज गये़ लेकिन उन्हें पता होना चाहिए. यहां समाजिक तानाबाना इतना मजबूत है कि उनकी किसी भी साजिश […]
मधेपुरा : कोसी में अपनी दाल गलते नहीं देख अब प्रतिक्रियावादी ताकतें ओछे रास्ते पर चलकर माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है. इसी के तहत शनिवार को भाजपा नेता सह प्रतिपक्ष नेता प्रेम कुमार शनिवार को बिहारीगंज गये़ लेकिन उन्हें पता होना चाहिए. यहां समाजिक तानाबाना इतना मजबूत है कि उनकी किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा.
राजद नेता तथा बिहारीगंज के पूर्व प्रत्याशी ईनजीनियर प्रभाष कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने काफी सयंम से काम लिया है. राजद नेता ने कहा कि घटना में दोषियों को बख्शा नहीं जाय. वहीं निर्दोष फंसे नहीं. इसका भी ध्यान रखें. राजद हमेशा अमनचैन एवं भाईचारा की बात करती है.