मधेपुरा : जन अधिकार मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. पप्पू यादव ने लालू प्रसाद यादव के पुत्र मोह को लेकर कई खुलासे किये हैं. मधेपुरा से पटना जाने के क्रम में पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे के लिए शहाबुद्दीन का इस्तेमाल किया. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि समाज और इंसानियत को मिटाने वाले नेताओं को आग में झोंक देना चाहिए. पप्पू यादव ने कहा कि लालू के परिवार के लोग मुझे लुटेरा कहते हैं, पप्पू ने पूछा कि वे बतावें मैं कहा लूटता हूं. इस बात का खुलासा करें.
पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे नौ सौ बिगहा पैतृक जमीन मिली थी. आज सिमटकर मात्र 100 बिगहा है. पप्पू ने कहा कि मैं लूटाता हूं तो गरीबों में लूटाता हूं. उनको बांटता हूं. कुछ लोग लूटकर अपने बच्चों और पत्नी को देते हैं. पप्पू ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे के लिये शहाबुद्दीन का इस्तेमाल किया और उसे बलि का बकरा बनाया. उन्होंने कहा कि 70 साल में कोई भी सरकार कोसी के इलाके को बाढ़ के प्रकोप से नहीं बचा सकी. पप्पू यादव ने कोसी की समस्या पर बात करते हुए कहा कि झंझारपुर में वह दो दिन के अंदर पार्टी का संगठन खड़ा करेंगे. पप्पू यादव ने इस दौरान कोसी में विकास के लिये स्वायत संस्था के रूप में कोसी विकास प्राधिकरण बनाने की बात कही.