केरोसिन वितरण में मनमानी पर डीलर पकड़ाया, कार्रवाई

उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज प्रखंड के पिपरा करौती पंचायत का जनवितरण प्रणाली कमलेश्वरी पौद्दार को कम वजन देकर ज्यादा राशि की उगाही करने के आरोप में गुरूवार को एमओ उदाकिशुनगंज रवींद्र शर्मा ने रंगे हाथ पकड़ा है. मामले में दर्जनों उपभोक्ता के बयान पर एमओ द्वारा उपभोक्ता का हस्ताक्षर लेकर डीलर के ऊपर कार्रवाई की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 1:07 AM

उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज प्रखंड के पिपरा करौती पंचायत का जनवितरण प्रणाली कमलेश्वरी पौद्दार को कम वजन देकर ज्यादा राशि की उगाही करने के आरोप में गुरूवार को एमओ उदाकिशुनगंज रवींद्र शर्मा ने रंगे हाथ पकड़ा है. मामले में दर्जनों उपभोक्ता के बयान पर एमओ द्वारा उपभोक्ता का हस्ताक्षर लेकर डीलर के ऊपर कार्रवाई की बात कही है.

गौरतलब है कि उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत पीपरा करौती पंचायत के डीलर कमलेश्वरी पौद्दार द्वारा बुधवार से किराशन तेल का वितरण शुरू किया गया. वितरण के दौरान 22 रुपये प्रति लीटर की दर से उपभोक्ता को किराशन तेल दिया जा रहा था. विरोध करने पर डीलर द्वारा तेल की कीमत में बढ़ोतरी होने की बात बताया गया.

पुनः गुरूवार को वितरण कार्य के दौरान उपभोक्ता द्वारा कीमत को लेकर विरोध शुरू कर दिया गया. सूचना के आलोक में एमओ उदाकिशुनगंज रवींद्र शर्मा वितरण स्थान पर पहुंचकर गलत राशि लेकर कम वजन देते डीलर कमलेश्वरी पौद्दार को रंगे हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद उपस्थित दर्जनों लोगों से पूछताछ कर डीलर के विरुद्ध आवेदन बनाकर उपभोक्ता से हस्ताक्षर करवाया गया. वहीं उपभोक्ता के शिकायत पर जब एमओ द्वारा लीटर की जांच की गयी तो एक लीटर का वर्तन में 50 ग्राम वजन कम पाया गया.

घर-जमीन नहीं रहने के बावजूद मिला लाइसेंस

एमओ को पिपरा करौती पंचायत पहुंचते ही अहम जानकारी मिली है. पंचायत के लोगों ने एमओ से साफ कहा कि जनवितरण विक्रेता कमलेश्वरी पौद्दार को किस अलोक में पिपरा करौती का डीलर बनाया गया है. कमलेश्वरी पौद्दार के नाम पिपरा करौती में एक धुर भी जमीन उपलब्ध नहीं है. ना हीं उसके पास गोदाम, मकान है. कभी करौती बाजार के सड़क पर किराशन तेल का वितरण किया गया तो कभी छर्रापट्टी के लास्ट बोडर पर. आखिरकार हम उपभोक्ता को इससे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version