घर में घुस कर मोबाइल सहित नकदी की चोरी

गम्हरिया : शुक्रवार की रात गम्हरिया थाना क्षेत्र के जीवछपुर निवासी पत्रकार रवि कुमार संत के यहां अज्ञात चोरों ने 14 हजार मूल्य का एंड्रायड मोबाइल के साथ नगद 35 सौ रुपये की चोरी कर ली. पुलिस के दिये बयान में रवि ने बताया कि रात अचानक खट की आवाज के साथ नींद टूट गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2016 5:44 AM

गम्हरिया : शुक्रवार की रात गम्हरिया थाना क्षेत्र के जीवछपुर निवासी पत्रकार रवि कुमार संत के यहां अज्ञात चोरों ने 14 हजार मूल्य का एंड्रायड मोबाइल के साथ नगद 35 सौ रुपये की चोरी कर ली. पुलिस के दिये बयान में रवि ने बताया कि रात अचानक खट की आवाज के साथ नींद टूट गयी, उठ कर बाहर निकल कर देखा तो कोई भागता नजर आया. इसके बाद घर के अंदर खोजबीन की तो एंड्रायड मोबाइल और पर्स से 35 सौ रुपया भी गायब मिला.

तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश को दी गयी. थानाध्यक्ष ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आशंका व्यक्त किया कि घर के समीप स्थित नारियल के वृक्ष पर चढ कर चोर घर में प्रवेश किया होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी बड़े चोर का काम नहीं है इसमें आस-पास के छोटे चोरों का हाथ हो सकता है. मौके पर थानाध्यक्ष ने चोरी की घटना के बाबत आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही. उन्होंने बताया कि चोरी के मामले में गम्हरिया थाना कांड संख्या 136/16 दर्ज कर पुलिस त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल ट्रैकर के माध्यम से ट्रैक कर जल्द ही मोबाइल बरामद कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version