दहशत. नदी के कटाव के कारण नये स्थान पर शरण ले रहे हैं लोग
Advertisement
सैकड़ों एकड़ जमीन नदी में विलीन
दहशत. नदी के कटाव के कारण नये स्थान पर शरण ले रहे हैं लोग वार्ड नंबर 12 के समीप से गुजरने वाली नदी में हो रहे भारी कटाव के कारण स्थानीय लोग गांव छोड़ कर नये स्थल पर शरण लेे रहे हैं. अब तक किसी अधिकारी या प्रशासन के द्वारा इन लोगों के रहने का […]
वार्ड नंबर 12 के समीप से गुजरने वाली नदी में हो रहे भारी कटाव के कारण स्थानीय लोग गांव छोड़ कर नये स्थल पर शरण लेे रहे हैं. अब तक किसी अधिकारी या प्रशासन के द्वारा इन लोगों के रहने का स्थान चिह्नित नहीं किया गया है जिससे ये लोग परेशान हैं.
चौसा(मधेपुरा) : चौसा प्रखंड अंतर्गत मोरसंडा पंचायत के अमनी टोला वार्ड नंबर 12 के समीप से गुजरने वाली नदी में हो रहे भारी कटाव के कारण स्थानीय लोग गांव छोड़ कर नये स्थल पर शरण लेे रहे हैं.
अब तक किसी अधिकारी या प्रशासन के द्वारा इन लोगों के रहने का स्थान चिह्नित नहीं किया गया है जिससे ये लोग परेशान हैं. जानकारी के अनुसार कोसी नदी नेपाल, वीरपुर बागमती नदी जो मधेपुरा सीमा व भागलपुर सीमा व बीहपुर के बीचों-बीच चौसा प्रखंड की सीमा अमनी होते हुए कुर्सेला में मिलती है.
नदी ने हाल ही में विकराल रूप अख्तियार कर लिया था लेकिन अब नदी की धार धीरे-धीरे घटने लगी है, लेकिन नदी के द्वारा लगातार कटाव होने से मोरसंडा के अमनी के लोगों का लगभग 15 एकड़ निजी जमीन कट गया है. जिसमें जमींदार के खेत में लगे जलेबी के वृक्ष, सीसम सहित घघरी के अंधाधुन कटाव में निजी जमीन समाती जा रही है.
अब तक नदी में हनुमान मुनी की तीन एकड़, पद्दु मुनी की दो एकड़, जीतन मुनी की दो एकड़, नेगरू मुनी पांच बीघा, नेगरू मुनी 5 बीघा, लाक्षो मुनी, कंपनी मुनी, रूदल मुनी, वीजय मुनी, राजो मुनी समेत अन्य लोगों की जमीन कटाव में विलीन हो गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों की धान, फसल, वृक्ष घघरी नदी में समाती जा रही है,
जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. सरकार की तरफ से अगर कटाव को रोकने का प्रयास किया जाये या फिर नदी के किनारे पत्थर दे दिया जाये तो कटाव को रोका जा सकता है.
कटाव ने बरपाया किसानों पर कहर.
घघरी नदी के कोप से परेशान हैं लोग
घर में घुस कर मोबाइल सहित नकदी की चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement