अब गांव 24 घंटे होंगे बिजली से रोशन
खुशखबरी . जिले के चार प्रखंडों में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण तेजी से शुरू जिले के चार प्रखंडों में घैलाढ, कुमारखंड, बिहारीगंज व पुरैनी में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. अब जिले के हर गांव को 22 से 24 घंटे तक बिजली की आपूर्ति की जायेगी. इस अब गांव […]
खुशखबरी . जिले के चार प्रखंडों में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण तेजी से शुरू
जिले के चार प्रखंडों में घैलाढ, कुमारखंड, बिहारीगंज व पुरैनी में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य तेजी से जारी है. अब जिले के हर गांव को 22 से 24 घंटे तक बिजली की आपूर्ति की जायेगी. इस अब गांव भी बिजली से 24 घंटे रोशन रहेंगे.
मधेपुरा : बिहार में बिजली का विकास तेज गति से हो रहा है. अब मधेपुरा विद्युत प्रमंडल भी प्रगति के रास्ते पर अग्रसर है. 31 मार्च 2017 तक जिले का हर गांव बिजली की रोशनी से जगमग होगा. शहर में अभी 22 घंटे तो गांव में 18 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है. मार्च महीने तक शहर को 24 घंटे व गांवों को भी 22-24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का प्रयास जारी है. इसके तहत जिले के चार प्रखंडों में विद्युत सब स्टेशन इसी वर्ष शुरू किया गया है.
इसमें सदर अनुमंडल के घैलाढ प्रखंड, कुमारखंड प्रखंड व उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज व पुरैनी प्रखंड में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना की गयी है. इस तरह जिले के सभी 13 प्रखंड मुख्यालय में सब स्टेशन की स्थापना हो चुकी है. इसकी जानकारी विद्युत कार्यालय में नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के चौथे स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता विद्यांचल प्रसाद ने दी. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन एसपी विकास कुमार ने किया.
स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर एडीएम मो खुर्शीद, कार्यपालक अभियंता परियोजना मिथिलेश कुमार, विद्युत विभाग के एसडीआ राहुल कुमार, शिवशंकर कुमार, अमरनथ गुप्ता, कनीय अभियंता संतोष कुमार, सुशील कुमार, रवि आनंद सहित दर्जनों की संख्या में बिजली विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे. कार्यक्रम का मंच संचालन जयकृष्ण यादव ने किया.
मार्च महीने तक ढ़ाई लाख उपभोक्ता बनाने का लक्ष्य : स्थापना दिवस कार्यक्रम में कार्यपालक अभियंता ने कहा कि पूरे जिले में अब तक दो लाख उपभोक्ता बनाये गये हैं. 31 मार्च 2017 तक ढाई लाख बिजली उपभोक्ता बनाने का लक्ष्य विभाग ने रखा है. लक्ष्य पुरा होते ही जिले का हर गांव बिजली से रोशन होगा. उन्होंने कहा कि बिजली बिल में मिल रही गड़बड़ी को विभाग ने गंभीरता से लिया है.
इसके लिए विभाग में बिल सुधार की प्रक्रिया युद्ध स्तर पर चल रही है. उपभोक्ता के समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो इसके लिए विद्युत विभाग को पूर्णत: इंटरनेट से लैस किया गया है. समस्याओं के निबटारा को लेकर प्रत्येक माह के दस तारीख को प्रखंड स्तर पर एवं 15 तारीख को जिला स्तर पर शिविर लगाया जाता है. शिविर के माध्यम से उपभोक्ता अपनी समस्या रख सकते है. जिसका तुरंत निष्पादन किया जायेगा.
कार्यक्रम में ऊर्जा गीत की प्रस्तुति : स्थापना दिवस कार्यक्रम में स्थानीय प्रसिद्ध गायक रोशन कुमार ने विद्युत विभाग के लिए उर्जा गीत की प्रस्तुति दी. वहीं संतोष आदेश ने लोकगीत एवं स्वर शोभिता संगीत विद्यालय के छात्राओं ने एक से बढ कर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. रोशन कुमार देश भक्ति के अलावे नये पुराने दर्जनों फिल्मी गीतों से अतिथियों का मन मोह लिया.