पंचायत सचिव से पूछा स्पष्टीकरण

सरायगढ़ : अनुमंडल पदाधिकारी के पत्रांक 1655-2 के आलोक में बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने भपटियाही थाना में लौकहा पंचायत के गोपालपुर गांव के दुर्गा देवी पति शिव शंकर यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये गये आवेदन में बताया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने के लिए समर्पित आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 3:58 AM

सरायगढ़ : अनुमंडल पदाधिकारी के पत्रांक 1655-2 के आलोक में बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने भपटियाही थाना में लौकहा पंचायत के गोपालपुर गांव के दुर्गा देवी पति शिव शंकर यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये गये आवेदन में बताया है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेने के लिए समर्पित आवेदन में मतदाता सूची में उम्र के साथ छेड़छाड़ किया है.

आवेदक के उम्र 50 वर्ष के बदले 61 वर्ष दर्शाया गया है. भपटियाही थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीडीओ वीरेंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर दुर्गा देवी पति शंकर यादव के विरुद्ध भपटियाही में थाना कांड संख्या 65/16 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दी गयी है. बीडीओ ने बताया कि इस मामले में पंचायत सचिव पूरन साफी से स्पष्टीकरण पूछा है.

Next Article

Exit mobile version