सात लाभुकों पर प्राथमिकी
कार्रवाई. आग्रिम रािश लेकर नहीं बनाया आवास इंदिरा आवास योजना के तहत आवास निर्माण करने के लिए लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी. लाभुकों ने राशि उठाव के बाद आवास का निर्माण नहीं कराया. इसके कारण बीडीओ ने सात लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. निर्मली : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा आवास योजना […]
कार्रवाई. आग्रिम रािश लेकर नहीं बनाया आवास
इंदिरा आवास योजना के तहत आवास निर्माण करने के लिए लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी. लाभुकों ने राशि उठाव के बाद आवास का निर्माण नहीं कराया. इसके कारण बीडीओ ने सात लाभुकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
निर्मली : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा आवास योजना के तहत अग्रिम राशि लेने के बाद आवास निर्माण नहीं करने के कारण बीडीओ परशुराम सिंह ने विभिन्न पंचायतों के सात लाभुकों के विरूद्ध निर्मली व कुनौली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
मालूम हो कि डीडीसी के पत्रांक 1102/अभि के निदेशानुसार बीडीओ ने ऐसे लाभुक जो राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास का निर्माण अब तक नहीं किये हैं. उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी. बीडीओ ने थाना को दिये आवेदन कहा है कि सरकार द्वारा इंदिरा आवास योजनान्तर्गत आवास निर्माण करने के लिए लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि दी थी, लेकिन लाभुकों द्वारा राशि उठाव के उपरांत आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया है.
प्रावधान के अनुरुप उजला एवं लाल नोटिस भी सभी लाभुकों को तामिला करवाया गया. बावजूद इसके लाभुकों द्वारा आवास निर्माण कार्य नहीं कर इस राशि का उपयोग किसी अन्य कार्य में कर लिया गया है, जो सरकारी नियमानुसार गलत है. इसकी जांच संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक व प्रखंड के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक द्वारा कर ली गयी है.
निर्मली थाना में दर्ज प्राथमिकी में हरियाही पंचायत के फुल कुमारी देवी, मझारी पंचायत के रामदाय देवी, शिवनारायण पोद्दार तथा दिघिया पंचायत निवासी कामिनी देवी शामिल है. वहीं कुनौली थाना में दर्ज प्राथमिकी में कुनौली पंचायत की शिला देवी, कमलपुर पंचायत की बीबी हाजरा खातून व डगमारा पंचायत की पूजा देवी के उपर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. निर्मली थानाध्यक्ष नजीम उद्दीन ने बताया कि बीडीओ द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.