गायब व्यक्ति का शव बरकुरवा धार में मिला

उदाकिशुनगंज : प्रखंड अंतर्गत मंजौरा पंचायत के धान खेत से गायब हुए व्यक्ति का लाश गुरूवार को मंजौरा कुमारपुर के बीच बरकुरवा में मिला. मृतक व्यक्ति स्थानीय निवासी सिकंदर अंसारी के पुत्र जमसेद अंसारी बताया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार की सुबह मंजौरा पंचायत वार्ड नंबर सात निवासी सिकंदर अंसारी के तीस वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 6:14 AM

उदाकिशुनगंज : प्रखंड अंतर्गत मंजौरा पंचायत के धान खेत से गायब हुए व्यक्ति का लाश गुरूवार को मंजौरा कुमारपुर के बीच बरकुरवा में मिला. मृतक व्यक्ति स्थानीय निवासी सिकंदर अंसारी के पुत्र जमसेद अंसारी बताया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार की सुबह मंजौरा पंचायत वार्ड नंबर सात निवासी सिकंदर अंसारी के तीस वर्षीय पुत्र जमसेद अंसारी मंजौरा कुमारपुर के बीच पेट्रोल पंप से पश्चिम अपने खेत में अपनी मां तथा परिवार के अन्य सदस्य के साथ धान काट रहा था. शाम होने पर जमसेद अंसारी द्वारा अपने परिवार के सदस्य को घर भेज दिया गया. तथा खुद धान की कटाई करने लगा.

बताया जाता है की जमसेद अंसारी के खेत से कुछ दूरी पर काली मंदिर है. जहां मेले का आयोजन किया गया था. देर शाम होने पर जब जमसेद घर नहीं पहूंचा तो घर का सदस्य इस बात पर टिका था कि हो सकता है जमसेद मेला घूमने चला गया. लेकिन जब सुबह भी जमसेद अपने घर नहीं पहुंचा तो घर के सदस्य द्वारा खोजबीन शुरू कर दिया गया. खोजबीन के दौरान धान खेत से कुछ दूरी पर बरकुरवा चांप में जमसेद का लाश पाया गया.

जिसके बाद घटना की सूचना बिहारीगंज पुलिस को दिया गया. पुलिस द्वारा छानबीन उपरांत लाश को पोस्मार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि लाश के नाक में खून लगा हुआ था. वही गला सीधा नहीं था. इससे जाहिर होता है कि किसी ब्यक्ति के द्वारा जानबूझ कर जमसेद की जान ली गयी है. इस संबंध में अंचलाधिकारी उदाकिशुनगंज उत्पल हिमवान ने बताया कि मृतक जमसेद अंसारी के नाक में खून लगा हुआ था. लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा गया है. पोस्मार्टम के बाद ही कुछ जाहिर हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version