20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब जागते रहो…पुलिस सो रही है

लापरवाही. शंकरपुर में बढ़ता जा रहा है चोरों का आतंक, लोग हैं परेशान शंकरपुर प्रखंड के पिछले पांच महीनों में दर्जनों घरों में चोरियां हुई हैं, लेकिन, अब तक किसी एक भी मामले का उद्भेन करने में पुलिस सफल नहीं हो पायी है. यहां के पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण लोग घरों की […]

लापरवाही. शंकरपुर में बढ़ता जा रहा है चोरों का आतंक, लोग हैं परेशान

शंकरपुर प्रखंड के पिछले पांच महीनों में दर्जनों घरों में चोरियां हुई हैं, लेकिन, अब तक किसी एक भी मामले का उद्भेन करने में पुलिस सफल नहीं हो पायी है. यहां के पुलिस प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण लोग घरों की दिन रात पहरेदारी में लगे हुए हैं.
शंकरपुर : शंकरपुर प्रखंड के पिछले पांच महीनों में दर्जनों घरों में चोरियां हुई हैं. थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौरा झरकाहा के वार्ड -16 गरहा गांव में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक साथ चार घरो में चोरी की घटना को अंजाम देकर नकदी सहित लाखों का समान चुरा लिया. इस बाबत पीड़ित उदय सिंह, अशोक सिंह, राहुल सिंह और कृतनारायन यादव से बताया कि उनके घर में चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम सोमवार की रात्रि अंजाम दिया गया है.
जिसमें चोरों ने उदय सिंह और अशोक सिंह का दो सोलर प्लेट कृतनारायण यादव के घर से सात हजार नकदी और लाखों का जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया गया है. वही राहुल सिंह के घर में भी दरवाजे खोलकर हजारों का समान चुरा लिया है. एक ही रात चार घरों में हुए चोरी की घटना से लोग सकते में आ गया.
प्रशासन की खोल रही है पोल. प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए भले ही बड़े – बड़े दावे करती है लेकिन शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटना से स्थानीय प्रशासन की क्रिया कलाप की पोल खोल रही है. चोरी की घटना से जहां आम लोगों की रात की नींद हराम हो गई है. व्यवसाइयों को व्यवसाय करना मुश्किल हो गया. मधैली बाजार में नौ सिंतबर को एक कपड़ा दुकान का ताला तोड़कर आठ हजार नकदी सहित लगभग 50 हजार की कपड़ा चोरी करने में सफल हो गया है.
पीड़ित दुकानदार संजय कुमार भगत ने बताया था दुकान का पिछला दरवाजा का ताला तोड़ कर लगभग 50 हजार रूपया की कीमती कपड़ा और गल्ला में रखे आठ हजार नकदी की चोरी की है. पीड़ित ने लिखित आवेदन देकर सामान बरामदगी की गुहार लगायी. लेकिन अब तक कुछ नहीं हो पाया.
छह महीने में आधा दर्जन दुकान में चोरी. पिछले छः महीने के अंदर मधैली बाजार में छह दुकानों और थाना क्षेत्र के अन्य जगहों में दर्जनों चोरी की घटना घटित हो चुकी है. जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने कहा कि थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन चोरी की घटना पर विराम लगने के बजाय इजाफा हो रहा है. जो शंकरपुर पुलिस की शिथिलता को दर्शाती है. दो सितबंर को मौजम गांव में सेंधमारी कर लाखो की सामान चोरी कर लिया गया था.
30 अगस्त को शंकरपुर मुख्य बाजार के निशिहरपुर रोड में अवस्थित मौसम वस्त्रालय में अज्ञात चोरो ने सटर का ताला तोड़कर 10 हजार नकदी सहित लगभग चार लाख का कीमती कपड़ा निकाल लिया. पीड़ित दुकानदार अशोक कुमार ने बताया कि दुकान के सटर का ताला तोड़कर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना पर जब मैं दुकान पर पंहुचा तो देखा की मेरे दुकान का सभी कीमती कपड़ा गायब है और कुछ कपड़ा इधर उधर बिखरा परा हुआ है साथ ही गल्ला में रखें 10 हजार नकदी भी गायब है.
चोरी की घटना की जानकारी तत्काल स्थानीय थाना को दिया गया जिसपर शंकरपुर पुलिस ने तत्काल उक्त स्थल पर पहुच कर जांच पड़ताल किया. 12 अगस्त को थाना क्षेत्र के बाबा निशीहर नाथ मंदिर प्रांगण स्थित तीन दुकानों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिस चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकर कर शंकरपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. जिसमें पीड़ित मुकेश सरदार के लिखित आवेदन पर मंतोष सरदार को चोरी के जुर्म में कांड संख्या 90/016 दर्ज कर जेल भेज दिया गया था.
15 जून थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरा झरकाहा के वार्ड नंबर 12 भाठी में चोरों के द्वारा एक शिक्षक के घर में चोरी कर नकदी सहित लाखों के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर निये थे. पीड़ित शिक्षक भाठी निवासी सुनील दास ने बताया की जहां हमलोग सो रहे थे उस कमरे का बाहर से कूंडी लगा कर दूसरे कमरे का दरवाजा तोड़कर घर में रखे वीआइपी और बॉक्स के साथ फेरी के लिए रखे कपड़ा की चोरी की गयी. बक्से में रखे 70 हजार नकदी 50 हजार का जेवरात और अन्य कीमती सामान की चोरी कर लिया गया है.
वही बिक्री के लिए जाये गये लगभग 30 हजार का कपड़ा सहित एलआइसी के बांड पेपर और अन्य कागजात का भी चोरी कर लिया गया है. वहीं मार्च माह में मधैली बाजार के ही अमित यादव के कपड़ा दुकान एवं अनमोल यादव के किरण दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लाखों का सामान उर लिया था.
वहीं जनवरी में मधैली बाजार के किराना व्यवसाई संजीव कुमार गुप्ता के दुकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर किराना सामान सहित नकदी की चोरी कर लिया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि शंकरपुर थाना क्षेत्र में बराबर चोरी की घटना घटित होना आम बात बन गया है. लेकिन एक भी घटना का उद्भेदन आज तक नहीं हो पाया है.
जिस कारण चोरों का मनोबल बढ़ते जा रहा है. जो स्थानीय पुलिस के लिए अभिशाप है. लोगों ने प्रशासन से तत्काल चोरी की घटना की उद्भेदन करने की मांग किया है. लोगों ने स्थानीय पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में प्रतिदिन चोरी की घटना घटने के बजाय वृद्धि होती जा रही है. शंकरपुर पुलिस के द्वारा चोरी की घटना की उद्भेदन करने के बजाय सिर्फ चोरी के मामले में कागजी खानापूरी कर छोर दिया जाता है. जिस कारण चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें