कालाबाजारी को ले जाते 220 लीटर केरोसिन जब्त

कुमारखंड : पुरैनी पंचायत के नासो टोला वार्ड संख्या 13 निवासी मो समीम के घर से एक ड्राम में दो सौ बीस लिटर किरासन तेल प्रभारी एमओ के द्वारा जब्त किया गया. इस बाबत एमओ प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान मो समीम के घर से किरासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 6:18 AM

कुमारखंड : पुरैनी पंचायत के नासो टोला वार्ड संख्या 13 निवासी मो समीम के घर से एक ड्राम में दो सौ बीस लिटर किरासन तेल प्रभारी एमओ के द्वारा जब्त किया गया. इस बाबत एमओ प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच के दौरान मो समीम के घर से किरासन तेल का ड्राम बरामद किया गया.

बरामद तेल को डीलर कुलानंद मंडल के पास रखा गया है. मो समीम ने बताया कि तेल मो ईनाम से खरीद कर लाये. मो ईनाम गांव में जैनरेटर तथा आटा चक्की का काम करता है. वही लोगों का कहना था कि यह तेल डीलर मो नसीम का है. मौके पर श्रीनगर एसआई अजय कुमार मिश्रा, पुलिस बल चंदन राव, मुखिया मो खुर्शीद हयात, मो प्रवीण कुमार, मो साहिद रहमानी, वार्ड सदस्य सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version