15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारदार हथियार से प्रहार, मौत

दुस्साहस. कुमारखंड प्रखंड के परमानंदपुर बधवा टोला वार्ड तीन की घटना मुकेश मानसिक रूप से बीमार है. मां से भी मारपीट कर चुका है. पिता को दबिया से काटने का प्रयास किया था. कुमारखंड : श्रीनगर थाना के क्षेत्र स्थिति बघवा बहियार में गुरुवार की रात परमानंदपुर के बधवा टोला वार्ड संख्या तीन निवासी मुकेश […]

दुस्साहस. कुमारखंड प्रखंड के परमानंदपुर बधवा टोला वार्ड तीन की घटना

मुकेश मानसिक रूप से बीमार है. मां से भी मारपीट कर चुका है. पिता को दबिया से काटने का प्रयास किया था.
कुमारखंड : श्रीनगर थाना के क्षेत्र स्थिति बघवा बहियार में गुरुवार की रात परमानंदपुर के बधवा टोला वार्ड संख्या तीन निवासी मुकेश शर्मा ने पत्नी पूनम देवी समेत छह वर्षीय पुत्र दीपक कुमार व तीन वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी को तेज धारदार हथियार से प्रहार कर बेहोश कर दिया. देर रात होने के कारण उसकी पत्नी व बच्चों द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने से कोई मददगार नहीं मिला. वहां से गुजर रही पुलिस की गश्ती गाड़ी ने सभी को धान के खेत से निकाल कर इलाज के सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा.
वहां से सभी को दरभंगा रेफर किया गया, जहां पुत्र की मौत हो गयी. घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को दी गयी. सूचना पर उन्होंने शुक्रवार की दोपहर थाना पर पहुंच कर मुकेश की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. इस दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की. आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार की संध्या परमानपुर वार्ड नंबर एक के बहियार से मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के परमानंदपुर के मुकेश शर्मा ने पत्नी पूनम देवी, पुत्र दीपक कुमार, पुत्री प्रीति कुमारी को गुरुवार की रात मेला देखाने के बहाने रामनगर बाजार की ओर चला.
घर से थोड़ी दूरी पर ही बधवा नहर के पूर्वी भाग चकला बहियार में पत्नी व दोनों बच्चे को पीट-पीट कर बेहोश कर दिया. यही नहीं गरदन व शरीर पर धारदार हथियार से हमला शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें मृत समझकर वह वहां से भाग निकला. इसी दौरान पुलिस गश्ती दल की गाड़ी उधर से गुजर रही थी. महिला के कराहने की आवाज सुनकर पुलिस ने वाहन रोक दिया व महिला समेत बच्चों को जख्मी हालत में धान के खेत से बाहर निकाला.
मौके पर थाना अध्यक्ष महेश कुमार यादव ने सभी घायल को रात में ही सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा. महिला व बच्चों की हालत गंभीर देखकर बेहतर इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पीटल रेफर कर दिया दिया गया है, जहां इलाज के दौरान एक पुत्र दीपक कुमार की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि मुकेश कुमार की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी. इससे पहले भी उसने पिता कामो शर्मा को दबिया से काटने का प्रयास किया था.
मां को मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिया था.
पति मुकेश अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री को मेला दिखाने के नाम पर ले गया था बाहर
पुलिस गश्ती गाड़ी ने सभी घायलों को सदर अस्पताल में कराया भरती, दरभंगा रेफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें