अस्पताल में डाक्टर की छुट्टी रद

मधेपुरा : छठ को लेकर सदर अस्पताल में भी पुख्ता तैयारी की गयी है. सिविल सर्जन डा गदाधर पांडे ने बताया कि चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद कर दी गयी है. अगर कोई डाक्टर या सहायक कर्मी खुद छठ करते हैं तो उनके आवेदन पर विचारोपरांत अवकाश देने की कार्यवाही की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2016 2:28 AM

मधेपुरा : छठ को लेकर सदर अस्पताल में भी पुख्ता तैयारी की गयी है. सिविल सर्जन डा गदाधर पांडे ने बताया कि चिकित्सकों और पारा मेडिकल स्टाफ की छुट्टी रद कर दी गयी है. अगर कोई डाक्टर या सहायक कर्मी खुद छठ करते हैं तो उनके आवेदन पर विचारोपरांत अवकाश देने की कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के सभी प्रमुख घाट पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड 24 घंटे तैनात रहेंगे. वहीं आवश्यक दवाई सहित जीवन रक्षक दवाई भी प्रचुरता से उपलब्ध हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

फिर से पुराने रंगत में लौट रहा फ्रेन्ड्स क्लब : लोकआस्था के महान पर्व छठ को लेकर लोगों में आस्था की जड़े इतनी गहरी है कि हर व्यक्ति अपनी तरफ से छठ मइया की सेवा करना चाहते हैं. जिला मुख्यालय में उत्तम कुमार साह का नाम इनमें से ही एक है. टेंट हाउस व्यवसायी की तीसरी पीढ़ी के उत्तम कुमार साह अपनी तरफ से हर साल भिरखी छठ घाट को पंडाल से सजाने से लेकर रोशनी करने का इंतजाम करते हैं. कर्पूरी चौक से लेकर भिरखी घाट तक स्पीकर लगया जाता है
जिस पर छठ मइया के गीत गूंजते रहते हैं. खरना के दिन से भोरका अर्घ्य तक यहां लगातार रोशनी का इंतजाम रहता है. घाट के दोनों ओर करीब दो-दो सौ मीटर का पंडाल इस वर्ष भी सजाया गया है. उत्तम ने बताया कि यह परंपरा उनके दादा रामप्रताप साह ने शुरू की थी. इसके बाद उनके पिता ने भी इस परंपरा को बखूबी निभाया.
अब उत्तम यह जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उधर, सिंहेश्वर बाजार में फ्रेन्डस क्लब फिर से अपने पुराने रंगत में लौट रहा है. इस वर्ष क्लब की और से शिवगंगा तालाब से लेकर पूरे बाजार भर ध्वनी विस्तारक यंत्र लगाया जा रहा है. फ्रेन्डस क्लब की और से हर वर्ष की भांति अर्घ्य देने के लिए नि:शुल्क दुध की व्यवस्था की जा रही है. क्लब के सदस्य अभी से इसकी तैयारी में जूट गये है.

Next Article

Exit mobile version