सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक जख्मी
सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के राधा कृष्ण चौक के पास शनिवार को लगभग 10 बजे मोटरसाइकिल व आॅटो आपस में टकरा गयी. इसमें छोटू कुमार व गौतम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें गौतम कुमार को प्राथमिक उपचार के उपरांत सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने दरभंगा रेफर किया. […]
सिंहेश्वर : थाना क्षेत्र के राधा कृष्ण चौक के पास शनिवार को लगभग 10 बजे मोटरसाइकिल व आॅटो आपस में टकरा गयी. इसमें छोटू कुमार व गौतम कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसमें गौतम कुमार को प्राथमिक उपचार के उपरांत सदर अस्पताल भेजा गया. सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने दरभंगा रेफर किया. इस दौरान रास्ते में गौतम की मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि राधाकृष्ण चौक पर सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गये. जख्मी छोटू कुमार को परिजनों के द्वारा कहीं अन्यत्र उपचार के लिए ले जाया गया. वहीं गौतम कुमार को स्थानीय लोगों की मदद उसे सिंहेश्वर पीएचसी में भरती कराया. मौके पर मौजूद डा संतोष कुमार ने बताया कि मरीज की हाथ की कलाई एवं सर फैक्चर हो गया है. जिसकी हालत काफी नाजुक है. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया जहां से डॉक्टर दरभंगा रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जा रहे गौतम की मौत रास्ते में ही हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ियों की तेज रफ्तार होने के कारण दुर्घटना हुई है.