नोट के चक्कर में बाइक भी गंवायी
मधेपुरा : नोटबंदी के बाद नये नोट के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे लोगों के लिए अब एक नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है. बैंक के बाहर लगायी गयी बाइक भी अब सुरक्षित नहीं रही. अंदर नोट बदलने में मुसीबत और बाहर बाइक की भी चिंता, ऐसे में लोग अब काफी परेशान होने लगे […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
November 15, 2016 1:37 AM
मधेपुरा : नोटबंदी के बाद नये नोट के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे लोगों के लिए अब एक नयी मुसीबत खड़ी हो गयी है. बैंक के बाहर लगायी गयी बाइक भी अब सुरक्षित नहीं रही. अंदर नोट बदलने में मुसीबत और बाहर बाइक की भी चिंता, ऐसे में लोग अब काफी परेशान होने लगे हैं. सोमवार को सदर प्रखंड के भेलवा निवासी भवेशानंद भारती पूर्वाह्न में करीब साढ़े ग्यारह बजे भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर अपनी बाइक लगा कर अंदर गये. जब वह डेढ़ घंटे बाद बाहर आये तो उनकी बाइक गायब थी.
भवेशानंद भारती ने पहले तो अपनी बाइक की खोज की लेकिन जब काफी ढूढ़ंने पर भी बाइक नहीं मिली तो सदर थाना में लिखित शिकायत की. भवेशानंद ने बताया कि वह अपनी स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल (बीआर 43 सी 7160) लगा कर अंदर गये थे. जब बाहर आये तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी. इस घटना के बाद लोगों में अपनी बाइक को लेकर भी चिंता व्याप्त हो गयी है कि बैंक के बाहर उनकी बाइक कैसे सुरक्षित हो.
सब्जी विक्रेता परेशान : नोटबंदी बाद तथा नये नोट के इस संक्रमणकाल में सब्जी दुकानदारों की हालत खराब हो गयी है. उनके माथे पर बल है कि वे क्या करें. सब्जी दुकानदार सुमित कुमार ने बताया कि उनके पास खुल्ले नहीं हैं. पुराने नोट अगर लेते हैं तो कहां खपायें और नये नोट दो हजार के हैं तो इसके खुल्ले नहीं मिलते. ग्राहक भी अब पुराने नोट नहीं लेते. ऐसे में सब्जी की बिक्री काफी प्रभावित हो गयी है. सब्जी आढ़त से रोज खरीदना पड़ता है. हर किसी को ताजा सब्जी ही चाहिए. सब्जी ज्यादा पुरानी हो तो सड़ने का खतरा है. ऐसे में उनकी कमाई एक चौथाई से भी कम हो गयी है. यह स्थिति कब तक रहेगी वे यह जानने के लिये बेताब हैं.
जिले भर में पैसे के लिए मचा त्राहिमाम : जिले भर में लोग पैसे के लिए त्राहिमाम कर रहें है. बैंक दो हजार रुपये से अधिक निकासी नहीं कर रही है. बच्चों की पढ़ाई बाधित है तो किसान की खेती डूबने के कगार पर है. आलू बुआई का समय खत्म होता जा रहा है. अब तक किसान पैसे के अभाव में खेतों की जुताई तक नहीं कर पा रहे हैं. क्षेत्र के दुकानदार भी ग्राहक से 500 व हजार के नोट नहीं ले रहे है. जिस कारण शादी विवाह को लेकर भी लोग परेशान दिख रहें हैं.
एटीएम के बाहर लगी बाइक.
एटीएम पर लाइन खत्म नहीं होती
एटीएम में पैसे डाले नहीं गये कि उसे निकालने के लिये लोगों की लंबी कतार लग जाती है. सोमवार को भी शहर के सभी एटीएम पर वैसी ही लंबी कतार लगी रही जैसा विगत कुछ दिनों से हर दिन का नजारा रहा है. कॉलेज चौक पर एसबीआइ के एटीएम के सामने पांच सौ व हजार रुपये के नोट बंद होने के अफरा तफरी की स्थिति सोमवार को भी बनी रही. वहीं बैंकों में नोट बदलने व जमा करने को लेकर शाम तक लोगों की लंबी लाइन लगी रही.
उधर, मुख्यालय स्थित विभिन्न बैंकों में सुबह 8 बजे से ही ग्राहकों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी. भीड़ को संयमित करने में पुलिस कर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय प्रशासन व बैंक अधिकारी के समझाने-बुझाने पर लोग शांत हुए. भारतीय स्टेट बैंक सिंहेश्वर एवं स्टेट बैंक गम्हरिया में अंदर और बाहर कहीं भी तिल रखने की जगह नहीं थी. कुछ लोग जहां सरकार के इस फैसले का सराहना कर रहे थे. वहीं कुछ अपनी नाराजगी जता रहे थे.