आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
उप स्वास्थ्य केंद्र की जमीन अतिक्रमण किये जाने को लेकर फूटा गुस्सा ग्रामीणों ने कहा, केंद्र पर मौजूद नहीं रहते हैं डॉक्टर, मरीजों को होती है परेशानी दवा उपलब्ध नहीं रहने से मरीजों को देखने पड़ता है प्रखंड मुख्यालय का रास्ता फुलौत : चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत में अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र की जमीन को […]
उप स्वास्थ्य केंद्र की जमीन अतिक्रमण किये जाने को लेकर फूटा गुस्सा
ग्रामीणों ने कहा, केंद्र पर मौजूद नहीं रहते हैं डॉक्टर, मरीजों को होती है परेशानी
दवा उपलब्ध नहीं रहने से मरीजों को देखने पड़ता है प्रखंड मुख्यालय
का रास्ता
फुलौत : चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत में अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र की जमीन को आधा दर्जन ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर घर का निर्माण कर लिया. वहीं गांव के ग्रामीणों ने अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने को लेकर गुरुवार विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि दामोदर ऋषिदेव, कर्मदेव महतो, रामविलास महतो, सियाराम महतो, गणेश महतो, मनोज सिंह, लछमी महतो, गोरेलाल महतो अतिक्रमण किये हुए है.
हंगामा की सूचना पर जिला परिषद अनिकेत मेहता एवं ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत करवाया. साथ ही अतिक्रमणकारियों को निर्देश दिया गया कि 25 नवंबर तक अतिक्रमण किये हुए जमीन को खाली करें. जो व्यक्ति अतिक्रमण खाली नहीं करेंगे उसपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय पीएससी के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुलभ मुफ्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराये जाने के लिए सरकार ने उप स्वास्थ्य केंद्र व एपीएचसी की स्थापना तो कराया.
लेकिन भवन व नर्सों की कमी के कारण सिर्फ दिखावा बन कर रह गया है. समाज सेवी बबलू ऋषिदेव ने कहा कि यहां पर एक एएनएम के भरोसे केंद्र का संचालन होता है. डॉक्टर बराबर अनुपस्थित ही रहते हैं. डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण इस सुदूरवर्ती क्षेत्र के मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सरपंच जय नारायण मेहता ने कहा कि अगर अतिक्रमणकारियों के द्वारा 25 नवंबर तक जमीन नहीं खाली करते हैं, तो पुन: विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने ने वरीय पदाधिकारी से मांग किया इस उपकेंद्र में अच्छे डॉक्टर की नियुक्त करें. जिससे यहां के लोगों को सुविधा उपलब्ध हो सके.
समाज सेवी पप्पू खां ने बताया कि केंद्र में शौचालय की स्थिति दयनीय है. किसी भी मरीज को शौच के लिए जाने परे तो अत्यधिक परेशानी होती है. खास कर महिलाओं अधिक परेशानी होती है.
चौसा पश्चमी के जिला पार्षद अनिकेत मेहता ने कहा फुलौत अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्डर बीडी शर्मा की अनुपस्थितिथी होने पर रोगियों को परेशानी होती है. साथ ही समुचित दवाई भी केंद्र पर उपलब्ध नहीं है. किसी आवश्यक दवाई की जरूरत होती है लोगों को चौसा मुख्यालय जाना पड़ता है. मौके पर उपस्थित एएनएम अंसू कुमारी ने बताया कि डॉक्टर साहब नहीं हैं कहीं बाहर गये हैं.