चमकने लगी हैं शहर की सड़कें

निश्चय यात्रा . सीएम के संभावित आगमन का शहर में दिखने लगा असर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा पर मधेपुरा आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि अभी तय नहीं हुई है. लेकिन, सीएम के संभावित आगमन का शहर में असर दिखने लगा है. मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित निश्यच यात्रा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 6:23 AM

निश्चय यात्रा . सीएम के संभावित आगमन का शहर में दिखने लगा असर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा पर मधेपुरा आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि अभी तय नहीं हुई है. लेकिन, सीएम के संभावित आगमन का शहर में असर दिखने लगा है.
मधेपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित निश्यच यात्रा को लेकर प्रशासनिक कसरत शुरू हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा पर मधेपुरा आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि अभी तय नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार 05 या 07 दिसंबर को निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के मधेपुरा आगमन की चर्चा तेज है. मुख्यमंत्री के आने की तिथि निर्धारित तो नहीं हुई है लेकिन प्रशासनिक महकमा ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है.
सरकारी कार्यालयों व भवनों का रंगरोगण कराया जा रहा है. वहीं शहर की सभी सड़कें चमकने लगी है. मुख्यालय से सीधे जुड़ने वाली सड़कों को दुरूस्त किया जा रहा है. जर्जर हो चुकी सड़कों की मरम्मत कर मजबूत बनाने की कवायद तेज कर दी गयी है. खासकर सिंहेश्वर मधेपुरा मुख्य सड़क पर जगह जगह बने गडढों को भर दिया गया है. शहरवासी इस बात से खुश है कि सीएम आगमन के बहाने ही जर्जर सड़कों से मुक्ति तो मिल गयी.
बारह फीट चौड़ी बन
रही सड़क
एनएच 106 मधेपुरा सिंहेश्वर मुख्य मार्ग से जिला निबंधन केंद्र सह परामर्श केंद्र तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य तेज कर दिया है. सड़क निर्माण कार्य को लेकर दिन रात काम चल रहा है. एनएच 106 से जिला निबंधन केंद्र सह परामर्श केंद्र तक बारह फीट चौड़ी आरसीसी सड़क बनायी जा रही है. अभी मिट्टी वर्क के अलावे इट सोलिंग का कार्य चल रहा है. वहीं डीआरसीसी भवन के रंगरोगण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है.
युद्ध स्तर पर चल रहा निर्माण कार्य
जिला निबंधन केंद्र सह परामर्श केंद्र पर सड़क के अलावे चाहरदिवारी एवं पार्किंग व पार्क का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है.
जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी केंद्र का निरीक्षण केंद्र व डीआरसीसी केंद्र तक जाने वाली सड़क का हो रहा निर्माण कार्य.
लोक शिकायत निवारण केंद्र व आरटीपीएस केंद्र का करेंगे औचक निरीक्षण
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किसी एक प्रखंड स्थित लोक शिकायत निवारण केंद्र और प्रखंड के आरटीपीएस केंद्र का औचक निरीक्षण करेंगे. वहीं किसी एक प्रखंड में शौचालक निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री जायजा लेंगे. वहीं जिला मुख्यालय स्थित निबंधन सह परामर्श केंद्र पर मुख्यमंत्री का निरीक्षण होना तय है.
प्रशासनिक पदाधिकारी हरएक बिंदू पर मैराथन तैयारी में जूट गये है. उधर, जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र को निश्यच यात्रा से पहले असल रूप में लाना प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र के शेष कार्यों को जल्द से जल्द पुरा करने का निर्देश दिये है. उन्होंने मंगलवार को भी परामर्श केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
नहीं है शौचालय और न ही पीने का पानी
जिला निबंधन केंद्र सह परामर्श केंद्र पर अब तक शौचालक की समूचित व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही आने वाले आगुंतकों के लिए पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था. वर्तमान में वहां छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. लेकिन सीमए आगमन से पूर्व अगर यह व्यवस्था नहीं होती है तो फजीहत का सामना करना पड़ सकता है.
कैंटिन बना हुआ है
गार्ड रूम
जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का कैंटिन गार्ड रूम बना हुआ है. कैंटिन में चाय नास्ता का प्रबंध तो नहीं हुआ है लेकिन होम गार्ड के जवान आराम जरूर फरमाते है. हालांकि निश्चय यात्रा से पूर्व कैंटिन को सुविधायुक्त बनाने की बात प्रशासनिक अधिकारी कह रहे है. हालांकि सीएम निश्चय यात्रा को लेकर कार्य के धीमी प्रगति पर लोगों ने चिंता जाहिर की.
आर्थिक हल युवाओं के बल पर रहेगी नजर
अधिकारिक निश्यच यात्रा के दौरान जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरीक्षण करेंगे साथ ही साथ जिले में आर्थिक हल युवाओं के बल योजना के प्रगति रिपोर्ट की सीएम समीक्षा भी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version