ग्वालपाड़ा. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्वालपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को 80 बूथों पर 8983 मतदाता मतदान करेंगे. इसमें 40 हजार छह सौ 85 महिला, 43 हजार दो सौ 96 पुरुष व दो अन्य मतदाता शामिल हैं. 80 मतदान केंद्रों में 35 सामान्य, 45 क्रिटिकल व दो आदर्श मतदान केंद्र हैं. आदर्श मतदान केंद्र में मधूराम प्लस टू व मधुराम मध्य विद्यालय ग्वालपाड़ा शामिल हैं. आवश्यक सेवा के लिए प्रखंड मुख्यालय में पांच मई से नियंत्रण कक्ष कार्यरत है. शांतिपूर्ण माहौल में भयमुक्त मतदान संपन्न करवाने के लिए एसडीएम एसजेड हसन सहित थानाध्यक्ष विजय पासवान व पप्पू कुमार आदि सक्रिय हैं. एसडीएम ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है