मधेपुरा : भाकपा माले, आईसा एवं किसान संसद मधेपुरा के तत्वाधान में नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद सप्ताह के तहत पीएम का पुतला दहन कार्यक्रम जिला मुख्यालय मधेपुरा में किया गया. पुतला दहन स्थल पर सभा की गयी. सभा में भाकपा माले के जिला सांगठनिक सचिव का रामचन्द्र दास ने कहा कि नोट बंदी ने आम लोगों खासकर हासिए पर खड़े लोगों पर बेहद बुरा असर पड़ा है. अबतक 74 लोगों की जान जा चुकी है. बिहार में 7 लोगों की जान गयी है.
नोटबंदी के खिलाफ पीएम का पुतला फूंका
मधेपुरा : भाकपा माले, आईसा एवं किसान संसद मधेपुरा के तत्वाधान में नोटबंदी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद सप्ताह के तहत पीएम का पुतला दहन कार्यक्रम जिला मुख्यालय मधेपुरा में किया गया. पुतला दहन स्थल पर सभा की गयी. सभा में भाकपा माले के जिला सांगठनिक सचिव का रामचन्द्र दास ने कहा कि नोट बंदी ने […]
आमलोगों के साथ-साथ काम के दवाव में बैंक कर्मियों की भी मौत हो रही है. यह बेहद दुखद है कि मजदूर, खेत मजदूर, किसान, मछली उत्पादक, मनरेगा मजदूर, कारखाना मजदूर आदि मेहनतकश समुदाय के पास विनिमय का एक मात्र साधन कैश ही था लेकिन सरकार ने एक झटके में इसे तवाह कर दिया. किसान संसद के जिला सचिव शंभू शरण भारतीय ने कहा कि यह समय बुआई का है लेकिन किसानों को न तो खाद मिलते हैं
और न बी इसका बेहद नामारात्मक असर खेती पर पड़ेगा. सरकारी बैंकों द्वारा कैश ट्रांसफर बेहद देरी से उठाया गया कदम है. जबकि किसानों का सबसे जीवंत संबंध इसी बैंकों से होता है. इसलिए किसानों का सभी कर्ज माफ हो. पुंजीपतियों , उद्योगयपतियों को दी गयी 11 लाख लोन माफी तत्काल खत्म की जाय. आइसा के जिला सचिव भाष्कर कुमार ने कहा कि नोटबंदी से शिक्षा पर भी बुरा असर पड़ा है. इस तुगलकी फरमान को वापस लिया जाय. मजदूर नेताओं सुभाष मल्लिक ने कहा कि नोटबंदी से गरीब मजदूरों को काफी दिक्कत हो रहा है.
अमीर खूश है. किसान नेता को अंजेश कुमार आनंद ने कहा कि नोटबंदी से खेती पर बुरा असर पड़ा है. माले नेता कॉ कौशल सिंह राठौर ने कहा कि नोटबंदी का फैसला से देश में कालाबाजारियों, मुनाफाखोड़ों को कोई असर पड़ने वाला नहीं है. सिर्फ गरीब लोग ही परेशान है. कार्यक्रम में कॉ अकिता खातुन, कॉ सीताराम रजक, कॉ शशिभूषण सिंह, कॉ टुनटन शर्मा, कॉ शंकर पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है