ट्रेड एक्सपो में अंतिम दिन उमड़ी खरीदारों की भीड़
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2016 मंगलवार को संपन्न. शहरवासियों ने राष्ट्रीय मेले के अंतिम दिन जम कर खरीदारी की. लोगों ने विभिन्न प्रदेशों के हस्त शिल्प सामग्री को खरीदने का जम कर लाभ उठाया. वहीं ट्रेड एक्सपो के कार्यक्रम समन्वयक शब्बीर अहमद ने बताया कि मंगलवार […]
मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित बीएन मंडल स्टेडियम में राष्ट्रीय व्यापार मेला एक्सपो 2016 मंगलवार को संपन्न. शहरवासियों ने राष्ट्रीय मेले के अंतिम दिन जम कर खरीदारी की. लोगों ने विभिन्न प्रदेशों के हस्त शिल्प सामग्री को खरीदने का जम कर लाभ उठाया. वहीं ट्रेड एक्सपो के कार्यक्रम समन्वयक शब्बीर अहमद ने बताया कि मंगलवार की शाम आयोजित समापन समारोह में जिले के वरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने समापन समारोह में भाग लिया.
वहीं समापन के दौरान शाम के आठ बजे से लक्की ड्रा का आयोजन किया गया. लक्की ड्रा के माध्यम से आठ भाग्यशाली विजेताओं के नाम की घोषणा की गयी. जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार में फ्रीज, तृतीय पुरस्कार में एलइटी टीवी, चतुर्थ में कुलर, पंचम में आटा चक्की, छठा रोटी मेकर एवं सप्तम व अष्टम पुरस्कार के रूप में जूसर ग्राहकों को प्रदान किया गया. उधर, मेले के अंतिम दिन घरेलू आटा चक्की की मांग काफी देखी गयी.
इसके अलावे मेले में देश भर के विख्यात हस्त शिल्प के नमूने लोगों को खुब भायी. मधेपुरा में राष्ट्रीय व्यापार मेला का अंतिम दिन होने के कारण शहरवासियों में गजब का उत्साह देखा गया. मेले में बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलांगाना, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल तथा मध्य प्रदेश आदि राज्यों के हस्त शिल्पी अपने सामग्रियों का स्टॉल लगाये हुए थे. जिनमें हरियाणा की कढाई की हुई बेट सीट एवं कश्मिरी चादर लोगों को लूभा रही थी. इसके अलावे ट्रेड एक्सपो के पंडाल में दैनिक उपयोग की सामग्री जैसे उच्च स्तरीय क्वालिटी की आचार महिलाओं के मन को भा रही थी. इस दौरान महिलाओं ने हस्तशिल्प सामग्रियों की जम कर खरीददारी की.