सुदीश की तरह ही गुम न हो जाय अस्थायी सफाई कर्मी की फाइल
मधेपुरा : वर्ष 1997 से अनुसेवक के तौर पर दैनिक वेतन भोगी सुदीश प्रसाद यादव की सेवा नगर पंचायत मधेपुरा ने एक मार्च 2005 को नियमित करते हुए सफाई जमादार के पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा की. इस बाबत तत्कालीन बोर्ड ने निर्णय लेते हुए विभाग से आवश्यक पत्राचार के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को […]
मधेपुरा : वर्ष 1997 से अनुसेवक के तौर पर दैनिक वेतन भोगी सुदीश प्रसाद यादव की सेवा नगर पंचायत मधेपुरा ने एक मार्च 2005 को नियमित करते हुए सफाई जमादार के पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा की. इस बाबत तत्कालीन बोर्ड ने निर्णय लेते हुए विभाग से आवश्यक पत्राचार के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया.
इसके आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जून 2015 में उप सचिव सह निदेशक नगर विकास विभाग को पत्र लिख कर बोर्ड की बैठक का अनुमोदन कर संसूचित करने के लिए लिखा गया. लेकिन सुदिश आज भी महज दैनिक भोगी है और विगत दो महीने से उन्हें यह राशि भी नहीं दी जा रही है. इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि नप द्वारा लिये गये निर्णय की क्या गति होती है.
क्या है मामला. दैनिक पारिश्रमिक पर वर्ष 1997 से कार्यरत सुदीश प्रसाद यादव ने नगर पंचायत बोर्ड के समक्ष अभ्यावेदन देकर उस समय कार्यालय में सफाई जमादार के एक रिक्त पद पर सेवा नियमित करने हेतु गुहार लगायी. सुदीश के आवेदन पर एक मार्च 2005 को तात्कालीन नगर पंचायत अध्यक्षा निर्मला देवी के अध्यक्षता में बोर्ड ने सुदीश की सेवा को पूर्णत: संतोष जनक एवं प्रशसनीय बताते हुए सर्वसम्मति से उनकी सेवा नियमित करने तथा सफाई जमादार के पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा की. इस संबंध में विभाग से अत्यावश्यक पत्राचार के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को प्राधिकृत किया. तात्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण कुमार द्वारा सुदीश प्रसाद यादव की सेवा नियमित करने हेतु नगर विकास विभाग को अभ्यावेदन भेज कर बोर्ड के निर्णय की जानकारी दी गयी. 25 जून 2005 को पत्रांक 13 द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी ने लिखा है कि बोर्ड की बैठक में समयक विचारोपरांत नियमित नियुक्ती की अनुसंशा सर्व सम्मति से की गयी है. उक्त बैठक की छाया प्रति संलग्न करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने अनुरोध किया है कि सुदीश को सफाई जमादार के रिक्त पद नियुक्त कर अनुमोदन कर सरकार के स्तर से संसूचित करने की कृपा की जाय. लेकिन सुदीश आज भी नप में महज दैनिक वेतन भोगी बना हुआ है.
सुरक्षा में ढील नपे पुलिस अधिकारी . नगर परिषद के अस्थायी सफाई कर्मी द्वारा समाहरणालय परिसर में जबरन प्रवेश कर मैला फेंकने एवं तोड़फोड़ के मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी विकास कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात पुलिस अवर निरीक्षक जटाशंकर खां को निलंबित कर दिया गया है.
सुधीश यादव द्वारा एक कागज जो अस्पष्ट और अपठनीय स्थिति में था दिखाया गया. सुदीश की फाइल खोज कर आज की बैठक में उसके मामले पर भी विचार किया जायेगा.
मनोज कुमार पवन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मधेपुरा.