छात्र को ट्रक ने रौंदा, मौत

विरोध में उग्र छात्रों ने ट्रक को किया आग के हवाले, किया हंगामा मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित मधेपुरा कॉलेज से परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे परीक्षार्थी को पश्चिमी बायपास पर अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इसमें परीक्षार्थी मो परवेज आलम और उसके चचेरे भाई मो अशफाक आलम गंभीर रूप से घायल हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 6:52 AM

विरोध में उग्र छात्रों ने ट्रक को किया आग के हवाले, किया हंगामा

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित मधेपुरा कॉलेज से परीक्षा देकर बाइक से लौट रहे परीक्षार्थी को पश्चिमी बायपास पर अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया. इसमें परीक्षार्थी मो परवेज आलम और उसके चचेरे भाई मो अशफाक आलम गंभीर रूप से घायल हो गये.

आनन-फानन में घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में घायल परवेज की मौत हो गयी. परवेज और अशफाक दोनों शंकरपुर प्रखंड स्थित निषिहरपूर के रहनेवाले हैं.

जान बचा कर भागे एसडीपीओ : घटना से उग्र छात्रों ने ट्रक (बीआर 11 एफ 9612) को आग के हवाले कर दिया और घंटों हंगामा किया. कॉलेज चौक पर जाम कर छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ कैलाश प्रसाद और उनके अंगरक्षकों पर छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया. छात्रों के गुस्से को देखते हुए एसडीपीओ वहां से किसी तरह जान बचा कर भागे. हालांकि, पथराव के कारण एसडीपीओ चोटिल हो गये व उनके अंगरक्षक हवलदार अमरेंद्र कुमार यादव का सिर फट गया.

मूकदर्शक बनी रही पुलिस : छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस को बुलानी पड़ी. लेकिन, छात्रों का प्रदर्शन उग्र होता जा रहा था. इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला किसी तरह छात्रों के आक्रोश से बच कर सुरक्षित स्थान पर जाने की कोशिश में लगा रहा. घटना के बाद प्रशासन इतना भयभीत हो गया कि ट्रक धू-धू कर जलता रहा, लेकिन फायर ब्रिगेड यहां नहीं पहुंचा. खबर लिखने तक शहर का माहौल तनावपूर्ण था.

Next Article

Exit mobile version