चोरी हुए सामान को दिखाती अरहुल देवी व और इसी दुकान में
जीतापुर/मुरलीगंज : भर्राही थाना क्षेत्र के भदौल गांव के वार्ड नंबर पांच में बुधवार की रात चोरों ने कपिलेश्वर यादव के घर में रखे जेवर, कपड़ा नकदी समेत दो लाख का सामन की चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के भदौल बुधमा पंचायत के भदौल गांव के वार्ड नंबर पांच में बुधवार की रात्रि कपिलेश्वर यादव के घर का ताला तोड़कर घर में रखें अटैची, बक्सा, संदूक में रखें जेवर, कीमती कपड़े, नकदी सहित कीमती सामन की चोरी कर ली. इस बाबत कपिलेश्वर यादव की पत्नी अरहुल देवी ने बतायी कि चोर ने बक्शा, अटैची व संदूक लेकर घर से 25 मीटर की दूरी पर फैक दिया. सो रहे रिश्तेदार के दरवाजे को आगे से लॉक कर दिया.
सुबह साढ़े तीन बजे के लगभग जब रिश्तेदार उठे तब देखा कि आगे का दरवाजा लॉक है. तब जा कर उन्होंने फोन से सभी को सुचित किया और दरवाजा खोलवाया तब देखा कि आगे वाले कमरे में चोरी हुई है. उस कमरे में कोई सोया हुआ नहीं था. उसी का चोरों ने फायदा उठाया. अरहुल देवी का रो – रो कर बुरा हाल है. वे अपने बच्ची की शादी के लिए जेवर और कपरा रखी थी. जबकि इससे पहले प्रखंड क्षेत्र में कई बार चोरी की घटना हो चुकी है. इसकी सूचना थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच कर जांच किया. उन्होंने कहा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है.
मुरलीगंज प्रतिनिधि अनुसार मुरलीगंज में चोरों ने बुधवार की रात्रि विजय पान भंडार की दुकान में लगभग सात हजार के समानों की चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह विजय कुमार अपने पान दुकान खोलने के लिए आया तो देखा कि दुकान के दरवाजे की कुंडी सहित उखाड़ा हुआ था. खोलने पर पता चला कि सात हजार के पान मसाले समेत अन्य समानों की चोरी कर ली गयी है. इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दिया. थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच कर सिर्फ एक कटर बरामद किया. जो चोरों द्वारा छोड़ा गया था. सबसे बड़े आश्चर्य कि बात तो यह है कि दुकान के ठीक दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा है. जहां रात में चौकीदार का पहरा रहता है.