गुलजार बाग में कूड़ा जलाने से बच्चों को हो रही परेशानी

मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र स्थित गुलजार बाग वार्ड 20 के पश्चिमी बायपास में पूरे शहर का कुड़ा जमा किया जाता है. सोमवार को नगर परिषद के सफाई कर्मी द्वारा कूड़े के ढेर में अचानक आग लगा दी गयी. इसमें निकले धुंआ ने मुहल्लेवासियों को परेशान कर दिया है. इस बावत माया विद्या निकेतन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 3:57 AM

मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र स्थित गुलजार बाग वार्ड 20 के पश्चिमी बायपास में पूरे शहर का कुड़ा जमा किया जाता है. सोमवार को नगर परिषद के सफाई कर्मी द्वारा कूड़े के ढेर में अचानक आग लगा दी गयी. इसमें निकले धुंआ ने मुहल्लेवासियों को परेशान कर दिया है. इस बावत माया विद्या निकेतन के निर्देशक चंद्रिका यादव ने बताया कि वर्षों से पड़े कचड़ों के ढेर में आग लगा दी गयी. जिससे निकले गैस से विद्यालय में वर्ग संचालन में काफी परेशानी हुई. जिसके चलते विद्यालय का पठन – पाठन कार्य को समय से पहले बंद करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि जहरीले गैस विद्यालय के परिसर में आने से दर्जनों छात्र-छात्राओं को खांसी शुरू हो गया था. जिससे समय के पहले विद्यालय के छात्र – छात्राओं को छुट‍्टी देनी पड़ी. वहीं उन्होंने एसडीएम संजय कुमार निराला को फोन से घटना की जानकारी दिया. एसडीएम फोन पर ही चंद्रिका यादव को बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम का निर्देश था.

Next Article

Exit mobile version