25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर स्वाहा, सात मवेशी जिंदा जले

हादसा . कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव में लगी आग बलिया गांव में मंगलवार की रात एक महादलित के घर में आग लग गयी. इसमें छह बकरी व एक बछड़ा सहित घर जल गया. पुरैनी : प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव में मंगलवार की रात में एक महादलित के घर में आग लग […]

हादसा . कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव में लगी आग

बलिया गांव में मंगलवार की रात एक महादलित के घर में आग लग गयी. इसमें छह बकरी व एक बछड़ा सहित घर जल गया.
पुरैनी : प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अंतर्गत बलिया गांव में मंगलवार की रात में एक महादलित के घर में आग लग गयी. इसमें छह बकरी व एक बछड़ा सहित घर जल गये. वहीं इस घटना में परिवार के सभी सदस्य बाल-बाल बच गये. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार शाम के करीब साढे सात बजे बलिया वार्ड नंबर दो स्थित महंत बाबा स्थान के पास अनिक ऋषिदेव के बासा में आग लग गयी. आग की चपेट मे आकर छह बकरी और एक गाय की जलकर मौत हो गयी.
घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल, थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, मुखिया रजनीश कुमार, जाप नेता सह पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह, वार्ड सदस्य राजनंदन कुमार, घटनास्थल पर पहुंचे. अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि तत्काल तीन हजार नगद अनुदान, तीन हजार खाद्यान्न, पॉलीथिन कीट, चूड़ा, सत्तू, चीनी, मोमबत्ती, दिया, सलाई आदि दी गयी है. वही मवेशियों के मृत्यु के बाबत भी सरकारी लाभप्रदान किए जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें