19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरे में 200 परिवारों का अस्तित्व

आपदा . सुखार घाट में कोसी नदी के जलस्तर में कमी से हो रहा कटाव कटाव स्थल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर इंजीनियर, विधायक व अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया. ग्रामीणों ने कहा कि खाने-पीने की परवाह नहीं, इस तबाही से बचायें . आलमनगर : प्रखंड के रतवारा पंचायत स्थित सुखार घाट में […]

आपदा . सुखार घाट में कोसी नदी के जलस्तर में कमी से हो रहा कटाव

कटाव स्थल का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर इंजीनियर, विधायक व अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया. ग्रामीणों ने कहा कि खाने-पीने की परवाह नहीं, इस तबाही से बचायें .
आलमनगर : प्रखंड के रतवारा पंचायत स्थित सुखार घाट में कोसी नदी में जलस्तर की कमी के बाद कटाव होने से लगभग दो सौ घरों का अस्तित्व खतरें में है. कटाव की समस्या गंभीर देखते हुए मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के आदेश पर कटाव का जायजा लेने व कटाव को रोकने के लिए किये जाने वाले कार्य का जायजा लेने के लिए इ प्रकाश दास, मुख्य अभियंता बीरपुर के नेतृत्व में रमेश साह कार्यपालक अभियंता कपोरिया, इ ओमप्रकाश अधिक्षण अभियंता सहरसा के साथ-साथ स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव सुखार घाट पहुंचे.
इस दौरान मुख्य अभियंता बीरपुर इ प्रकाश दास ने बताया कि कोसी के मुख्यधार में सुखार घाट के साइड से चार सौ मीटर में कटाव निहित कार्य का टेंडर निकल गया है. वहीं सुखार घाट में कोशी के सहायक नदी में 120 मीटर एवं 70 मीटर में सुरक्षत्मक कार्य का सर्वे किया जा रहा है. जिसका टेंडर भी जल्द हीं निकाला जायेगा और जल्द हीं टेंडर प्रक्रीया पुरा कर लिया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि अगामी 15 जनवरी 2017 से कार्य प्रारंभ करने के साथ हीं 15 मई 2017 तक कर्य को पूर्ण किया जायेगा. उन्होंने बताया की स्थिति चिंताजनक है. लेकिन जल्द हीं कटाव निहित कार्य करवाने से पुरी तरह सुरक्षित हो जायेगा.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों को खाने पिने की प्रवाह नहीं है. परंतु सरकार से हम मांग करते है कि होने वाले इस तबाही से बचाये यह हमलोगों के लिए चिंता का विषय है. ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते कटाव को नहीं रोका गया तो यहां के दो सौ से अधिक घरों का नामोनिशान मिट जायेगा. इस दौरान अंचालाधिकारी बिकास सिंह, रतवारा थानाध्यक्ष उमेश पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र चंद्रवंशी, विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर आजाद, गंगापुर पूर्व मुखिया गोपाल शर्मा, दलित प्रकोष्ट के अध्यक्ष सुनील पासवान, पंचायत समिति सदस्य नकुल पासवान, पंचायत समिति सदस्य चतुरानंद गुप्ता, जदयू किसान प्रकोष्ट अध्यक्ष योगेंद्र राय, सुशील सिंह, पूर्व सरपंच बागेश्वर राय, जदयू युवा प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव राणा सिंह, सरपंच प्रतिनिधि मनोज शर्मा, सकदीप पासवान, राजेश्वर राय सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें