विरोध . पीसीसी ढलाई में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन
विरोध . पीसीसी ढलाई में अनियमितता बरतने का लगाया आरोप चौसा कृष्ण टोला से अरजपुर तक जाने वाली सड़क के निर्माण में अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने घटिया सिमेंट व ईंट का प्रयोग किया है. ठेकेदार की मनमानी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन […]
चौसा कृष्ण टोला से अरजपुर तक जाने वाली सड़क के निर्माण में अनियमितता बरतने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि ठेकेदार ने घटिया सिमेंट व ईंट का प्रयोग किया है. ठेकेदार की मनमानी के विरोध में आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया.
चौसा : चौसा प्रखंड के चौसा कृष्ण टोला से अरजपुर तक जाने वाली सड़क में ठेकेदार द्वारा कम सिमेंट व घटिया ढलाई को लेकर ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार अभिया टोला निकट पीसीसी ढलाई किया जा रहा था. ग्रामीण ने देखा सिमेंट घठिया व बोरा में ही जमा हुआ है. उनसे ढलाई करवा रहे थे. ग्रामीण कामेश्वर मंडल, रामोतार मंडल, महेश्वर मंडल, विनोद मंडल, कारेलाल मंडल, मनोरंजन कुमार उर्फ करका, घनश्याम मंडल, नित्तम मंडल, गांधी मंडल, प्रमोद मंडल, बिरंची मंडल, शंभु मंडल, राजेश मंडल, मिथिलेश मंडल, रामजतन मंडल ने कहा कि ठेकेदार मनमानी के चलते ना तो सही तरीके से ढलाई किया जा रहा है
ना ही किसी जगह बोर्ड लगाया गया है. और तो और इससे पहले पूर्व सांसद शरद यादव द्वारा पचास लाख के लागत से रिपेयरिंग करवाया गया था. रिपेयरिंग करवाने आये कर्मी छिट फुट रिपेयरिंग ही किये. जिसके छह माह बाद ही सड़क गड्डे में तब्दील हो गया था. हालांकि रिपेयरिंग के समय कोई सड़क के कोई विभागीय प्रशासन पहुंच कर जांच नहीं किये. ग्रामीन ने कहा अगर उसी तरह कोई विभागीय टीम रहकर काम नहीं करवायेंगे तो इसी तरह सड़क मे भारी अनियमितता होगी. इस बाबत युवा जदयू जिला उपाध्यक्ष अबुशालेह सिद्धीकी ने कहा कि चौसा कृष्ण टोला से अरजपुर रोड मे भाड़ी अनियमिता हो रही है. सड़क निर्माण में कोई विभागीय प्रशासन नहीं रह कर सड़क का निर्माण करा रहे है. जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज प्रसाद ने कहा कि सड़क में अनियमिता को जांच करवाया जाय. ताकि आगे से सड़क में सही एस्टिमेट से सड़क निर्माण हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement