नप व नपं चुनाव की तैयारी शुरू
आदेश . नगर निकाय के लिए 17 मार्च को प्रकाशित होगी मतदाता सूची 14 फरवरी तक वार्डवार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर 28 फरवरी तक दावा व आपत्ति का निष्पादन करना है. वहीं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 17 मार्च से 20 मार्च तक कर लेना है. मधेपुरा : 2017 के अप्रैल मई में […]
आदेश . नगर निकाय के लिए 17 मार्च को प्रकाशित होगी मतदाता सूची
14 फरवरी तक वार्डवार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर 28 फरवरी तक दावा व आपत्ति का निष्पादन करना है. वहीं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 17 मार्च से 20 मार्च तक कर लेना है.
मधेपुरा : 2017 के अप्रैल मई में होने वाले नगर निकाय चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. पहली कड़ी में मतदाता सूची तैयार करनी है. मतदाता सूची तैयार करने के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम को निबंधन अधिकारी बनाया गया है. मधेपुरा नगर परिषद व मुरलीगंज नगर पंचायत सदर अनुमंडल में होने के कारण सदर एसडीएम संजय कुमार निराला निबंधन अधिकारी बनाये गये हैं. इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मो सोहैल ने पत्र जारी कर वार्ड वार सूची तैयार करने का निर्देश देते हुए कहा है कि निबंधन अधिकारी ही सूची को सही ढंग से तैयार करने के लिए जिम्मेवार होंगे.
निर्देश के अनुसार एक वार्ड का मतदान केंद्र उसी वार्ड में होना है. वहीं मतदाता सूची वार्डवार तैयार की जानी है. किसी भी स्थिति में एक वार्ड के मतदाता को दूसरे वार्ड के मतदान केंद्र से संबंद्ध नहीं किया जायेगा. ऐसी गलती से निर्वाचन प्रक्रिया दूषित हो सकती है.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देश में यह स्पष्ट है कि एसडीएम सह निबंधन पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक नगर निकाय के प्रत्येक वार्ड की चौहद्दी में कोई भी परिवर्तन नहीं हो. मतदाता सूची तैयार करने में संलग्न कर्मी उस वार्ड के निर्धारित चौहद्दी व पिछले वार्ड चुनाव में उस वार्ड के लिए निर्धारित मतदान केंद्र का स्थल निरीक्षण अवश्य कर लेंगे.
इस बाबत दो चरण में कार्य करना है. प्रथम चरण में भारत निर्वाचन आयोग के प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर नगर पालिका क्षेत्र में पड़ने वाले मतदाता सूची को मतदातावार और वार्डवार अंकित करना है. दूसरे चरण में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद आयोग द्वारा प्रदत्त सॉफ्टवेरय के माध्यम से और उपलब्ध सॉफ्टवेयर डाटावेश से मतदाता सूची को विखंडित कर छपाई कराकर उसका प्रारूप प्रकाशन कर उसपर दावा आपत्ति प्राप्त करना है. इस बाबत तैयारी के लिए समय सारणी जारी कर दी गयी है. सारणी के अनुसार आठ दिसंबर से 29 दिसंबर तक मूल मतदाता सूची का गृहवार चिन्हित करना तीस दिसंबर को विखंडीकरण चेक लिस्ट की तैयारी 19 जनवरी से 25 जनवरी तक मतदाता सूची की पूरक प्रति का विखंडी करण चार जनवरी से 11 जनवरी तक पर्यवेक्षक द्वारा दस प्रतिशत कार्य का सत्यापन करना है. दूसरे चरण में 14 फरवरी तक वार्डवार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर 28 फरवरी तक दावा एवं आपत्ति का निष्पादन करना है. वहीं अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 17 मार्च से 20 मार्च तक कर लेना है.
किसी भी सूरत में एक वार्ड के मतदाता को दूसरे वार्ड के मतदान केंद्र से संबद्ध न करें
गड़बड़ी के लिए जिम्मेवार होंगे मतदाता सूची निबंधन अधिकारी सह एसडीएम
निर्वाचन आयोग के निर्देश का अक्षरश: पालन किया जायेगा. मतदाता सूची निर्माण में लगे सभी कर्मी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि हर हाल में वार्ड जाकर सुनिश्चित कर लें और किसी सूरत में एक वार्ड के मतदाता को दूसरे वार्ड के मतदान केंद्र से संबद्ध नहीं करें. मैं स्वयं जनवरी माह में वार्डवार इसकी समीक्षा करूंगा. तय समय सारणी के अनुसार सारा कार्य संपन्न होगा.
संजय कुमार निराला, सदर एसडीएम सह निबंधन अधिकारी, मधेपुरा.