मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में किराये के मकान में रह रहे सूर्य नारायण साह के घर में बुधवार की रात चोरों ने ताला तोड़कर लगभग दो लाख का सामान चुरा ले गया. पीड़ित का पुरानी कचहरी के पास कंगन गिफ्ट कॉर्नर के नाम से दुकान है. सूर्य नारायण साह ने बताया कि वे किसी कार्य के लिए मधेपुरा से बाहर गये हुए थे.
बुधवार को पत्नी पड़ोस में शादी में गयी हुई थी. चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमीरा तोड़कर नगद राशि 65 हजार, दस पीस चांदी का सिक्का, चांदी का पायल, चांदी का कमरधनी एवं अन्य सामान लेकर भाग निकला पीड़ित ने गुरुवार को सदर थाना में आवेदन दिया.