ग्रामीणों का हंगामा थाने का किया घेराव

बबलू हत्याकांड . गिरफ्तारी की मांग को ले गुस्सा फूटा बबलू हत्याकांड में फरार चल रहे पांच आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने सदर थाना का घेरव किया व पुलिस प्रशासन के विरोध में जम कर नारे लगाये.ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपित को गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. मधेपुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 5:15 AM

बबलू हत्याकांड . गिरफ्तारी की मांग को ले गुस्सा फूटा

बबलू हत्याकांड में फरार चल रहे पांच आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने सदर थाना का घेरव किया व पुलिस प्रशासन के विरोध में जम कर नारे लगाये.ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपित को गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगा रहे थे.
मधेपुरा : सदर थाना क्षेत्र के दिवानी टोला में हुई हत्या में शामिल हत्यारोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर गुरुवार को साहुगढ़ से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सदर थाना का घेराव किया. बबलू हत्याकांड में फरार चल रहे पांच आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ग्रामीणों ने सदर थाना का घेरव किया व पुलिस प्रशासन के विरोध में जम कर नारे लगाये. मौके पर पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपित को गिरफ्तारी नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि पांच आरोपित, जो फरार चल रहे हैं, उसके घर की कुर्की जब्ती का आदेश कोर्ट द्वारा निकलवाया जाये.
इस दौरान मांगों पर किसी प्रकार सुनवाई नहीं होता देख थाने के सामने ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सड़क जाम के कारण मुख्य बाजार में घंटों यातायात बाधित रहा. इस दौरान ग्रामीणों में राजीव यादव, संजय यादव, रामू यादव, शंभू यादव, ललटू यादव, ब्रजेश यादव, सुमन कुमार, त्रिभूवन राम, आलम जी, मो अली हुसैन आदि मौजूद थे. गौरतलब है कि सदर प्रखंड क्षेत्र के साहुगढ़ के दिवानी टोला निवासी 35 वर्षीय बबलू यादव की हत्या तीन दिसंबर की रात घर से महज दो सो मीटर की दूरी पर अपराधियों ने गोली मार कर दी थी. भागने के क्रम में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की. स्थानीय लोगों ने कहा कि बबलू गांव के लोगों की हमेशा मदद करता था. इस बाबत एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि हत्या के मामले में पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हत्या के आरोपित दो युवक को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है.
बबलू की बढ़ती लोकप्रियता बना हत्या का कारण
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि बबलू यादव साहुगढ दिवानी टोला का रहने वाला था. तीन भाईयों में सबसे बड़ा बबलू था. बबलू सरपंच के सहयोग से लगातार डेढ वर्ष से ग्रामीण पंचायत करवाता था. अपने स्पष्ट फैसले तथा मजबूती से उसे लागू कराने इंसाफ के साथ खड़े होने की आदत ने गांव के कई पुराने लोगों के आंख की किरकिरी बना दिया था. ऐसे लोगों के बीच बबलू की बढती लोकप्रियता से खलबली थी. वहीं 1976 में बबलू के चाचा भूपेंद्र यादव की पीट पीट कर उपेंद्र पहलवान द्वारा हत्या कर दी गयी. इस मामले में उपेंद्र को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी.

Next Article

Exit mobile version