19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड की कई पंचायतों में अब तक नहीं पहुंची है बिजली कुछ गांवों में खराब तार से लोगों में बना है डर चौसा : चौसा प्रखंड क्षेत्र के भगामा में बिजली के खराब तार मौत को आमंत्रण दे रहा है. यह तार कई वर्षों से नहीं बदला गया. तार के जर्जर होने से जगह – […]

प्रखंड की कई पंचायतों में अब तक नहीं पहुंची है बिजली

कुछ गांवों में खराब तार से लोगों में बना है डर
चौसा : चौसा प्रखंड क्षेत्र के भगामा में बिजली के खराब तार मौत को आमंत्रण दे रहा है. यह तार कई वर्षों से नहीं बदला गया. तार के जर्जर होने से जगह – जगह सॉट सर्किट होता है. जिससे लोगों में काफी भय बना हुआ है. भटगामा में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान योगेश कुमार बंटी, कृष्ण वल्लभ सिंह, अनिल यादव, पवन कुमार, विनोद मंडल, शलेंद्र यादव, गैमलर कुमार, बट्टन ऋषिदेव, डागो यादव ने कहा कि बिजली विभाग को समय पर तो बिजली बिल भेजा जाता है, समय पर भुगतान भी कर देते है. बावजूद बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं की गयी है. पुराने तार बदलवाने को लेकर अपने जिला पदाधिकारी से मांग किया है.
स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड के चिरौरी पंचायत में आजादी के बाद अभी तक लालटेन के सहारे अपने घर आंगन को रौशन करते है. सरकार दावे के साथ कहती आयी है कि बिहार के सभी जिले के प्रखंड में सभी पंचायत के हर घर में बिजली पहुंचाने है. लेकिन चौसा प्रखंड के चीरौरी पंचायत में बिजली के लिए लोग जूझ रहे है. चिरौरी पंचायत वासी ने कई बार जिला पदाधिकारी, एसडीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी आवेदन दिये. आवेदन मिलने के बाद प्रखंड से लेकर जिला तक के अधिकारी आपके गांव में जल्द बिजली पहुंच जायेगा. लेकिन अब तक बिजली के नाम पर कुछ भी नहीं है.
चिरौरी के ग्रामीण ने पूर्व में रोड पूर्व में रोड भी जाम किये थे. स्थानीय प्रतिनिधि व बीडीओ ने लोगों को अश्वासन दिया कि बिजली विभागीय प्रतिनिधि से बात कर जल्द लाइन पहुंचाया जायेगा. लेकिन महिना क्या कई महिना गुजर जाने के बाद भी बिजली का आस लोग देख रहे है. चिरौरी पंचायत के ही भवनपुरा बासा जहां सिर्फ एक वार्ड है जो कि चिरौरी पंचायत में सटे है. वहां बिचौलिया रूपया लेकर सिर्फ बिजली तो पहुंचा दिया है. लेकिन मीटर नहीं लगाया गया है. मालूम हो कि चिरौरी पंचायत के बगल हो कर ग्यारह हजार वोल्ट का तार मोरसंडा अजगेवा फुलौत लाईन गई है. लेकिन चिरौरी पंचायत में छ: हजार से भी अधिक आबादी लेकिन अभी तक बिजली के लिए लोग जूझ रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें