पछिया हवा व घने कोहरे ने बढ़ायी लोगों की कनकनी
मधेपुरा : सोमवार सुबह निकली धूप अचानक बादलों के आगोश में चले गया और ठंड ने पूरे जिले को अपने चपेट में ले लिया. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों को दिन भर निजात नहीं मिला. इस दौरान कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बहती पछिया हवा के कारण मौसम का […]
मधेपुरा : सोमवार सुबह निकली धूप अचानक बादलों के आगोश में चले गया और ठंड ने पूरे जिले को अपने चपेट में ले लिया. हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों को दिन भर निजात नहीं मिला. इस दौरान कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. बहती पछिया हवा के कारण मौसम का पारा सोमवार को गिर कर 11 डिग्री पर पहुंच गया था.
वहीं सुबह के बाद शाम तक सूर्यदेव का दर्शन जिले वासियों को नहीं हुआ. जिले की मुख्य सड़क सहित प्रखंडों में भी सड़कें सुनी हो गयी. लोग घरों में दुबकने पर मजबूर थे. कुहासे के साथ बह रही पछिया हवा के कारण मौसम का पारा अचानक से नीचे गिर गया. कपकपी वाली ठंड से आम लोगों को फिलहाल राहम मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले दो दिनों तक यही हालात बने रहेंगे.
सूर्य की लाली तो लोगों को दिखी नहीं लेकिन बादलों ने सूर्य को अपने आगोश में ले लिया. ठंड में सुबह- सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर आगंनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले नैनिहालों को ठंड सता रही है. गौरतलब है कि नववर्ष पर ठंड ने आगमन के साथ लोगों को थोरी राहत दी थी. लेकिन सोमवार की सुबह ठंड ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेज पछिया हवा शरीर को चूभने लगी थी. इस दौरान इलाके का न्यूनतम तापमान जहां 11 डिग्री रहा, वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री था.