15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद की राजनीति गरमायी

उलट-फेर. मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित कई दिग्गज नयी जमीन तलाशने में जुटे मधेपुरा नगर परिषद के चुनाव में तीन महीने शेष हैं. नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण में फेर बदल के बाद उत्पन्न हुई स्थिति से कई दिग्गजों को अपने लिए नयी जमीन की जरूरत होगी. लिहाजा, दिग्गजों ने चुनाव के मद्देनजर […]

उलट-फेर. मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित कई दिग्गज नयी जमीन तलाशने में जुटे

मधेपुरा नगर परिषद के चुनाव में तीन महीने शेष हैं. नगर परिषद के वार्डों के आरक्षण में फेर बदल के बाद उत्पन्न हुई स्थिति से कई दिग्गजों को अपने लिए नयी जमीन की जरूरत होगी. लिहाजा, दिग्गजों ने चुनाव के मद्देनजर अभी से ही इसकी शुरुआत कर दी, जिससे शहर में सरगरमी तेज हो गयी है.
मधेपुरा : नगर परिषद के चुनाव में तीन महीने शेष हैं. इधर विगत दो महीने पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर परिषद आम निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण प्रस्ताव की मंजूरी के बाद उभरी नई तसवीर में जहां मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, पूर्व नप अध्यक्ष के वार्ड आरक्षित हो जाने से उन्हें वर्तमान वार्ड को छोड़ नये वार्ड से चुनाव लड़ने की मजबूरी हो गयी है. वहीं कई दिग्गज वार्ड पार्षद भी इसकी चपेट में हैं. कमोबेश नगर की बदली तसवीर के बीच सभी अपने नये क्षेत्र को तलाश कर जनसंपर्क कर रहे है. हालांकि चुनाव की घोषणा तक इस संबंध में खुल कर आगे नहीं आ रहा है कि किस वार्ड से कौन प्रत्याशी होंगे. वहीं दूसरी और नगर परिषद की अदरुनी राजनीति भी गरमायी हुई है.
आरक्षण ने बदली है तसवीर. नये आरक्षण के अनुसार वार्ड नंबर एक अनारक्षित महिला हो गया है. इसकी वजह से यहां के वार्ड पार्षद दुखा महतो को नया वार्ड तलाशना है. वहीं वार्ड नंबर दो तथा तीन अनारक्षित महिला हुआ है. इन दोनों वार्ड से वर्तमान में महिला वार्ड पार्षद विनिता भारती तथा अभिलाषा कुमारी है. ये फिर से इस वार्ड से चुनाव लड़ सकती है. जबकि वार्ड नंबर चार पिछड़ा महिला हो जाने के कारण पूर्व नप अध्यक्ष निर्मला देवी को नये वार्ड की तलाश करनी होगी. जबकि वार्ड पांच, छह तथा सात अनारक्षित हो गया है. यहां से वर्तमान में रूबी कुमारी, मीरा कुमारी एवं रतन देवी वार्ड पार्षद है. जबकि वार्ड आठ की वार्ड पार्षद कमला देवी का वार्ड पिछड़ा हो जाने से उन्हें नये वार्ड की तलाश करनी है. वार्ड नंबर नौ की वार्ड पार्षद सुधा कुमारी का वार्ड अनारक्षित अन्य हो गया है.
जबकि वार्ड नंबर दस के वार्ड पार्षद नुजहत प्रवीण का वार्ड पिछड़ा, 11 के वार्ड पार्षद राहेला कौशर का वार्ड अनारक्षित अन्य वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद रेशमा प्रवीण का वार्ड अनारक्षित अन्य हुआ है. इन सीटों पर ये वार्ड पार्षद स्वयं या अब बदले हालत में इनके पति भी चुनाव लड़ सकते हैं. वार्ड नंबर 13 के वार्ड पार्षद रविशंकर यादव का वार्ड अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित हो गया है. जबकि वार्ड नंबर 14 के वार्ड पार्षद ध्यानी यादव का वार्ड महिला अनारक्षित, वार्ड नंबर 15 के वार्ड पार्षद मुकेश कुमार मुन्ना का भी वार्ड महिला अनारक्षित हो गया है. इन सभी वार्ड पार्षद को भी नई जमीन की तलाश करनी है.
नगर परिषद कार्यालय, जहा अब राजनीित गरमा गयी है.फोटो । प्रभात खबर
मुख्य पार्षद का वार्ड महिला के लिए आरक्षित
मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलु का वार्ड नंबर- 16 महिला अनारक्षित हो गया है. इन्हें भी नये वार्ड से चुनाव लड़ना पड़ेगा. जबकि वार्ड नंबर 17 में वर्तमान में वार्ड पार्षद आशा श्रीवास्तव है. ये वार्ड अनारक्षित अन्य बना है, वार्ड नंबर 18 के वार्ड पार्षद मुकेश कुमार का वार्ड महिला अनारक्षित होने के कारण नये वार्ड से चुनाव लड़ेंगे. वहीं वार्ड नंबर 19 की वार्ड पार्षद वनिता देवी का वार्ड महिला अनारक्षित रहा. वार्ड नंबर 20 की वार्ड पार्षद अनिता श्रीवास्तव भी अपने वार्ड के पिछड़ा महिला के तौर पर आरक्षित होने के बाद नये जगह की तलाश में है. जबकि वार्ड नंबर 21 की वार्ड पार्षद दिनेश ऋषिदेव के वार्ड को अनारक्षित महिला के आरक्षित किया गया है. 22 की वार्ड पार्षद मनोरमा देवी का वार्ड अनुसूचित जाति अन्य के लिए आरक्षित हुआ है और उप मुख्य पार्षद राम कृष्ण यादव का वार्ड पिछड़ा अन्य के लिए आरक्षित हुआ है. इन तीनों वार्ड से वर्तमान वार्ड पार्षद नये आरक्षण के अनुसार चुनाव नहीं लड़ सकते. पूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल का वार्ड 24 अनारक्षित अन्य रहने के कारण सुरक्षित रहा. जबकि वार्ड नंबर 25 की वार्ड पार्षद मीरा देवी अनुसूचित जाति अन्य, 26 की वार्ड पार्षद रीता कुमारी का वार्ड महिला अनारक्षित है. ये दोनों वार्ड पार्षद भी अपने वार्ड से चुनाव लड़ सकेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें