अभी और रुलायेगी ठंड

मधेपुरा : तेज बहती पछुवा हवा के कारण मौसम का पारा बुधवार को गिर कर 10 डिग्री पर पहुंच गया. बुधवार की सुबह शुरू हुए सर्द हवा के बीच हांड़ कंपकपा देने वाली ठंड से आम लोगों को दिन भर भी निजात नहीं मिल सकी. हालांकि, सूर्य देवता ने लोगों को दर्शन तो कराया, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2017 5:30 AM

मधेपुरा : तेज बहती पछुवा हवा के कारण मौसम का पारा बुधवार को गिर कर 10 डिग्री पर पहुंच गया. बुधवार की सुबह शुरू हुए सर्द हवा के बीच हांड़ कंपकपा देने वाली ठंड से आम लोगों को दिन भर भी निजात नहीं मिल सकी. हालांकि, सूर्य देवता ने लोगों को दर्शन तो कराया, लेकिन कुछ देर के लिए ही, जिससे लोगों को ठंड से राहत नहीं मिली. जिले में विगत एक पखवारे से ठंड कहर बरपा रहा है.

ठंड ने गरीब व बेसहारा लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. इसके बावजूद जिला में अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. अलाव के लिए लोग त्राहिमाम कर रहे है, लेकिन प्रशासन इस समस्या की और गंभीर नहीं दिख रही है. इस कड़ाके की ठंड में खास कर झुग्गी झोपड़ी में गुजर बसर करने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं रैन बसेरा में डेरा डाल कर रह रहे लोगों का तो जीना दुश्वार हो गया है.

बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान जहां 10 डिग्री रहा, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री था. उधर, एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा जिले में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अभी शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन मंत्री के गृह जिले में अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से सवाल उठने लगे है.

आपदा प्रबंधन मंत्री पर रहेगी जिलावासियों की आस : कैबिनेट में मधेपुरा से प्रो चंद्रशेखर आपदा प्रबंधन है. यही वजह है कि जिले वासियों की उम्मीदें बढ़ गयी है. अभी पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है. शीतलहर को भी सरकार ने आपदा के श्रेणी में शामिल कर लिया है. ऐसी स्थिति में जिले वासियों की नजर अपने मंत्री पर बनी हुई है कि कैसे इस मुसीबत से उन्हें निजात मिले.
शहर में जोर-शोर से उठने लगी है अलाव की मांग : आम लोगों के अलावा राहगीरों के लिए अलाव एक बड़ा सहारा बनता है. लेकिन ठिठुरन के बावजूद अलाव नहीं जलने के कारण शहर में आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शहरवासी राहुल कुमार, रंजन यादव, व्यवसायी पंकज कुमार, रवि कुमार, विक्की कुमार, कृष्णा शर्मा, लाल झा, विपीन झा, पंकज कुमार, मदन सिंह ने अलाव की व्यवस्था का मांग की है.

Next Article

Exit mobile version