कुमारखंड में आग से तीन घर जले
अगलगी में लाखों की संपत्ति के नुकसान होने की आशंका कुमारखंड : थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर चंडीस्थान पंचायत के वार्ड संख्यां सांत में आगजनी की घटना में एक परिवार के तीन घर जल कर स्वाहा हो गया. वहीं सात बकरी और एक गाय भी अग्नि के भेंट चढ़ गयी. जानकारी के अनुसार स्थानीय कैलू राम, […]
अगलगी में लाखों की संपत्ति के नुकसान होने की आशंका
कुमारखंड : थाना क्षेत्र के लक्षमीपुर चंडीस्थान पंचायत के वार्ड संख्यां सांत में आगजनी की घटना में एक परिवार के तीन घर जल कर स्वाहा हो गया. वहीं सात बकरी और एक गाय भी अग्नि के भेंट चढ़ गयी. जानकारी के अनुसार स्थानीय कैलू राम, जैलू राम तथा हिरो राम तीनों भाई अपने-अपने पशु बकरी और गाय को घर में बांध कर सोये हुए थे.
इसी दौरान कैलू राम के कमरे में लगे अलाव से आग लग गई. इससे आपस में सटे तीनों भाई के धर में आग लग गयी. देखते – देखते तीनों झोपड़ी जलकर खाक हो गयी. इस दौरान झौपड़ी में बंधी सात बकरी और एक गाय भी बुरी तरह झुलस कर दम तोड़ दिया. इस दौरान जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार एवं पंसस प्रतिनिधि चानो मंडल वहां पहुंचे तथा घटना की जानकारी थाना समेत अंचलाधिकारी को देकर मुआवजा दिलाने के लिए आग्रह किया.