दियारा का अपराधी बजरंगी गिरफ्तार
सफलता . गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई लूट, हत्या व रंगदारी के कई मामलों का अारोपित बजरंगी सिंह को पुलिस ने उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन पिस्तौल, 26 राउंड जिंदा कारतूस, एक विंडोलिया व एक मोटरसाइकिल बरामद की है. चौसा : भागलपुर सीमावर्ती […]
सफलता . गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
लूट, हत्या व रंगदारी के कई मामलों का अारोपित बजरंगी सिंह को पुलिस ने उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन पिस्तौल, 26 राउंड जिंदा कारतूस, एक विंडोलिया व एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
चौसा : भागलपुर सीमावर्ती इलाके में किसानों से लेवी वसूलने, फसल लूट, रंगदारी व हत्या आदि जैसे कई मामलों के आरोपित बजरंगी सिंह व उसके सहयोगी अखिलेश सिंह को चौसा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से तीन पिस्तौल व भारी मात्र में जिंदा कारतूस बरामद की है.
पुलिस ने बजरंगी के साथी अखिलेश सिंह को भी दबोचा
आरोपितों से तीन पिस्तौल व भारी मात्र में जिंदा कारतूस बरामद
उदाकिशुनगंज में गुरुवार को एसपी विकास कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि कोसी दियारा क्षेत्र के अपराधी संतलाल सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य बजरंगी सिंह खोपड़िया निवासी के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ अापराधिक घटना के उद्देश्य से भटगामा जिरोमाइल के पास देखा गया है. सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह अन्य पुलिसकर्मियों ने भटगामा जिरोमाईल के पास नामांबदी कर छापेमारी की. इस क्रम में पुलिस को देख कर भागने का प्रयास कर रहे शातिर अपराधी बजरंगी सिंह व उसके सहयोगी अखिलेश सिंह को तीन देसी पिस्तौल, भिंडोलिया, 26 जिंदा कारतूस व मोटरसाइकिल के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बजरंगी सिंह अपराधी रहा है और पूर्व में भी पुलिस मुठभेड़ मामले में आरोपित रहा है. इसका अापराधिक इतिहास पुराना है. इसके खिलाफ चौसा थाने में मामले दर्ज हैं.
बजरंगी के खिलाफ दर्जनों मामले है दर्ज : सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि मधेपुरा भागलपुर सीमावर्ती चौसा-नवगछिया दियरा ईलाके में इनका आंतक से दियरा के किसानो में काफी डर और संसय बना रहता था.
इसके कारण किसान अपने डर व भय के कारण अपराधियों को लेवी भी दिया करता था. इतना ही 2002 के समय में एसटीएफ के मुठभेड़ में इन्हे गोली भी लगी थी. इधर चौसा थाना में बजरंगी के अपराधिक इतिहास को देखा जाय तो इनके उपर लुट,हत्या,किसानो से रंगदारी,फसल लूट जैसे दर्जनो मामला दर्ज हुई है.
मधेपुरा, खगड़िया व भागलपुर की सीमा पर स्थित यातायात विहीन यह दियारा क्षेत्र अपराधियों के लिए बेखौफ शरणस्थली बना रहता है. इस क्षेत्र में अपराधियों द्वारा जमीन पर कब्जा कर फसल उपजा धन संपत्ति जमा की जाती है. खास कर इस क्षेत्र के लोगों ज्यादातर मक्के की खेती करते हैं. मक्के की कटाई शुरू होते ही अपराधियों का गिरोह सक्रिय होकर जहां किसानों से रंगदारी वसूलता है. ऐसे में अपने हाथ और अपने बंदूक पर भरोसा करना किसानों के लिए मजबूरी बन गया है. हालांकि पुलिस द्वारा दो माह पूर्व दुर्दांत अपराधी ध्रुव यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. परंमु शवनम यादव, अशोक ठाकु र सहित अन्य अपराधी भी पुलिस के लिए चुनौती बनी है. किसान मक्के की फसल तैयारी शुरू ही डरे सहमे रहते है एवं लेवी देना उनकी मजबूरी है.
कुख्यात को भेजा गया जेल
इस बाबत थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार की देर शाम शाम चौसा प्रखंड के भटगामा जीरो माईल चौक के पास बुधवार को चौसा पुलिस चेक पोस्ट पर ढ़ोलबज्जा की तरफ से आ रहे काला रंग एक टीवीएस मोटर साइकिल सवार कुख्यात बजरंगी सिंह और उनके साथ मोटरसाइकिल चालक उसी गांव के अखिलेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि चेक पोस्ट पर तालाशी के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया. कुख्यात के पास से तीन पिस्तौल, 26 राउंड जिंदा कारतूस, एक विंडोलिया व एक टीवीएस मोटरसाइकिल को बरामद की गयी है और उन्हें जेल भेज दिया गया.