पाले से झुलसी सौ एकड़ मक्के की फसल किसानों में छायी मायूसी
पुरैनी(मधेपुरा) : तापमान में आयी गिरावट व मौसम के बदलते मिजाज और कोहरे की वजह से प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत डुमरैल बहियार में लगभग सौ एकड़ से ज्यादा मकई की फसल झुलस गयी है़ जिससे किसानों में मायूसी छा गयी है. कड़ाके की ठंड में मकई के पौधों में पाला मारने के कारण पौधे […]
पुरैनी(मधेपुरा) : तापमान में आयी गिरावट व मौसम के बदलते मिजाज और कोहरे की वजह से प्रखंड के गणेशपुर पंचायत अंतर्गत डुमरैल बहियार में लगभग सौ एकड़ से ज्यादा मकई की फसल झुलस गयी है़ जिससे किसानों में मायूसी छा गयी है. कड़ाके की ठंड में मकई के पौधों में पाला मारने के कारण पौधे पीले होकर मुरझा चूके हैं. इसका सीधा असर मकई उत्पादन पर पड़ सकता है. किसान अजय यादव, कैलाश यादव, विपीन यादव, चंद्र किशोर यादव, उत्तम यादव,
पंकज यादव, रामचंद्र यादव, त्रिवेणी यादव, विजय यादव, पूरण मंडल, जूली देवी, बीबी ऐबुन, मो फुद्दीन श्रीनंदन यादव, हिमांशु कुमार, सुधांशु कुमार, बीबी मंजूरन आदि का कहना है कि आर्थिक संकट के बावजूद भी देर सबेर ही सही किसी तरह इधर उधर से कर्ज लेकर बुआई कर फसल को अाबाद किया, शुरुआती दौर में फसल देखने से लग रहा था कि इस बार उत्पादन अच्छा होगा, लेकिन मौसम की मार ने फसल को चौपट करके रख दिया.