होमगार्ड जवान का अनशन टूटा

मधेपुरा : होमगार्ड ड‍्यूटी मिलने की मांग को लेकर सोमवार से होमगार्ड जवान बिजेंद्र राम द्वारा अपने परिवार वालों के समेत कला भवन के समक्ष आमरण अनशन मंगलवार को जिला समादेष्टा ने समाप्त कराया. इस मौके पर होमगार्ड के जिला समादेष्टा रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिजेंद्र राम के जायज मांग पर मंतव्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 5:29 AM

मधेपुरा : होमगार्ड ड‍्यूटी मिलने की मांग को लेकर सोमवार से होमगार्ड जवान बिजेंद्र राम द्वारा अपने परिवार वालों के समेत कला भवन के समक्ष आमरण अनशन मंगलवार को जिला समादेष्टा ने समाप्त कराया. इस मौके पर होमगार्ड के जिला समादेष्टा रविंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बिजेंद्र राम के जायज मांग पर मंतव्य के साथ जिलाधिकारी के समक्ष रख उसे ड‍्यूटी प्रदान कराने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर प्रदेश संगठन सचिव सत्तो मंडल ने कहा कि होमगार्ड के जवानों की समस्या की लिस्ट बड़ी लंबी है. इस पर सरकार से लेकर स्थानीय अधिकारी तक को सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेकर कार्य करना चाहिये.